Jharkhand News : भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं झारखंड लोक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन पर पलामू के खेल प्रेमियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. अमिताभ चौधरी पलामू में एसपी व डीआईजी रह चुके थे. इस दौरान इन्होंने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय पुलिस स्टेडियम में 1993-94 में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट कराया था. झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने इनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
अमिताभ चौधरी पलामू में रहे थे डीआईजी
पलामू में एसपी व डीआईजी के पद पर अमिताभ चौधरी रह चुके थे. इन्होंने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय पुलिस स्टेडियम में 1993-94 में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट कराया था. पलामू से इनका काफी आत्मीय लगाव रहा था. पुलिस अधीक्षक के रूप में बेहतर सेवा पलामू में दी थी. शांति व सुरक्षा का वातावरण कायम रखने में विशेष योगदान दिया था.
इंदर सिंह नामधारी ने जताया शोक
अमिताभ चौधरी के कार्यकलाप से आमजन काफी प्रभावित थे और उनके कार्यों की प्रशंसा करते थे. क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने के बाद खेल के विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभायी. पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में क्रिकेट के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा. उनके निधन पर झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. श्री नामधारी ने कहा कि उनके असामयिक निधन से झारखंड को काफी क्षति हुई है. उन्होंने आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
अमिताभ चौधरी के निधन पर जताया शोक
ऑल इंडिया महिला चैम्पियन के टीम सचिव सह प्रोफेसर सुभाषचंद्र मिश्रा, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुधीर सिंह, फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव महेश तिवारी, सनत चटर्जी, प्रसेनजीत दास गुप्ता, अशफाक अहमद, विपिन सिन्हा, विभाकर नारायण पांडेय सहित कई खेल प्रेमियों ने अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू