37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइंस व क्रशर प्लाटों की धूल से हवा हुई जहरीली, सांस लेना भी दूभर

पिपरा व हरिहरगंज प्रखंड में वायु प्रदूषण से बीमार हो रहे लोगक्रशर प्लांटों में मानक के अनुसार काम नहीं होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ा

हरिहरगंज. पलामू जिले के पिपरा तथा हरिहरगंज प्रखंड में दर्जनों क्रशर प्लांट व स्टोन माइंस संचालित हैं. जिसके कारण इलाके में वायु प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है. हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ने से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. स्टोन माइंस व क्रशर प्लांट में मानक के अनुसार काम नहीं होता है. जिसके कारण लोगों के लिए खतरा लगातार बढ़ रहा है. क्रशर प्लांट से उड़ रहा धूल का गुब्बार आसपास के क्षेत्र में फैल जा रहा है. स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि मुख्य मार्ग पर दिन में डस्ट उड़ने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. एनएच 98 तथा दुबटिया-पथरा मार्ग से छोटे बड़े पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि रोज गुजरते हैं. पर स्टोन माफियाओं के प्रभाव के कारण वहां की प्रदूषित हवा तथा लोगों की समस्या उन्हें दिखायी नहीं देती है. जिस कारण अवैध तथा मानक पूरा नहीं होने पर भी क्रशर तथा स्टोन माइंस का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. हालांकि कई बार क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आवाज उठायी गयी. लेकिन माइंस संचालक तथा क्रशर माफियाओं की पहुंच के आगे उनकी एक नहीं चली. माइंस तथा क्रशर के गलत तरीके से संचालित होने से आसपास के खेत बंजर होते जा रहे हैं. किसानों को खेती-बारी करने में परेशानी हो रही है. साथ ही वायु प्रदूषण से लोगों को कई तरह की बीमारी होनी शुरू हो गयी है. रात-दिन उड़ रही धूल से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. लोग सांस संबंधी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. हद तो यह है कि चपरवार में हाइटेंशन तार के नीचे क्रशर प्लांट संचालित हो रहा है. जिसके कारण हमेशा खतरा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें