24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 करोड़ की लागत से बनेगा छतरपुर-सरइडीह पथ

मेदिनीनगर : एनएच-98 बैरियाडीह से करमा चेराई सरइडीह पथ जो ग्रामीण कार्य विभाग के परिधि में था, उसे पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए इसके निर्माण कार्य को सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. 20 किलोमीटर की इस सड़स की निर्माण पर 34 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च होंगे. वित्त वर्ष 2019-2020 तक […]

मेदिनीनगर : एनएच-98 बैरियाडीह से करमा चेराई सरइडीह पथ जो ग्रामीण कार्य विभाग के परिधि में था, उसे पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए इसके निर्माण कार्य को सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. 20 किलोमीटर की इस सड़स की निर्माण पर 34 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च होंगे. वित्त वर्ष 2019-2020 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
शुक्रवार को सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. विधायक श्री किशोर मेदिनीनगर के नई मुहल्ला स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस पथ निर्माण पर 34 करोड़ 10 लाख 98 हजार 500 रुपये खर्च होंगे. इसके तहत छतरपुर, करमा, चेराई, सरइडीह पथ के अंतर्गत आने वाले पुल-पुलिया के निर्माण के साथ सड़क का चौड़ीकरण के अलावा इसी में भू-अर्जन की राशि भी समावेशित है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आठ पथों की स्वीकृति हुई है. इस पर 13 करोड़ 85 लाख रुपये खर्च होंगे. विधायक श्री किशोर ने कहा कि पलामू के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण आवागमन का अभाव होना भी है. जो आंकड़ों को देखा जाये, तो वर्तमान में जो स्थिति है, उसमें ग्रामीण इलाकों में जो सड़कें हैं, उसमें यदि देखा जाये तो प्रति 1000 किलोमीटर सड़क पर 20 किलोमीटर ही बेहतर सड़क की उपलब्धता है. राज्य सरकार का विशेष फोकस ग्रामीण इलाके की सड़कों का सुदृढ़ करना, गांवों तक बिजली पहुंचाने व किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए है.
इसे ध्यान में रखकर सरकार द्वारा काम किया जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा का लाभ मिले. उन्होंने बताया कि छतरपुर, करमा, चेराई, सरईडीह पथ के निर्माण से बैरियाडीह, सलइयां, बरडीहा, चेराई, करमा, हुटुकदाग, इटकदाग, खैरादोहर, लकड़ाही सहित कई गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. मौके पर प्रशांत किशोर, उपेंद्र सिंह, बिहारी राय, पप्पू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें