25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षणार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

मेदिनीनगर : 12 वर्ष से सेवा सदन रोड में ताल डांस सेंटर में नृत्य कला का प्रशिक्षण दिया जाता है. केंद्र के निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि कुशल प्रशिक्षकों ने बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. यही वजह है कि नृत्य प्रतियोगिता में इस केंद्र के प्रशिक्षणार्थी नृत्य कला का बेहतर प्रदर्शन करते हैं. […]

मेदिनीनगर : 12 वर्ष से सेवा सदन रोड में ताल डांस सेंटर में नृत्य कला का प्रशिक्षण दिया जाता है. केंद्र के निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि कुशल प्रशिक्षकों ने बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. यही वजह है कि नृत्य प्रतियोगिता में इस केंद्र के प्रशिक्षणार्थी नृत्य कला का बेहतर प्रदर्शन करते हैं. बदलते परिवेश में बच्चों का रूझान नृत्य कला की ओर बढ़ा है.

जिस तरह अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बच्चे मनोयोग के साथ पढ़ाई करते हैं, उसी तरह कला के क्षेत्र में भी बच्चों में रुझान देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि हाल में ही पलामू के लोक कलाकार राम-श्याम की याद में टाउन हॉल में पलामू प्रतिभा 2016 का आयोजन किया गया था. जूनियर ग्रुप ए में रिशान विश्वास को प्रथम, श्रेया रंजनी को द्वितीय, शान्वी सरगम को तृतीय, जुनियर ग्रुप बी में समीक्षा शरण को प्रथम व सीनियर ग्रुप में अनन्या राय को प्रथम पुरस्कार से आयोजक ने नवाजा.

उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को आयोजक ने 1100 रुपये नकद, शिल्ड व सर्टिफिकेट भी दिया गया है. बधाई देने वालों में केंद्र की आस्था, श्वेता, शिवानी के अलावा संचालक सुरेश कुमार सोनी का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें