Advertisement
डायरिया से पंसस के भाई सहित छह पीड़ित
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत के कसिया दलित टोला में डायरिया का कहर शुरू हो गया. लहलहे पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश बैठा के भाई प्रवेश बैठा व भतीजा रिंकू बैठा सहित आधा दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं. इसकी जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने पहल कर […]
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत के कसिया दलित टोला में डायरिया का कहर शुरू हो गया. लहलहे पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश बैठा के भाई प्रवेश बैठा व भतीजा रिंकू बैठा सहित आधा दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं. इसकी जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने पहल कर गांव में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगवाया.
शिविर में कई लोगों का इलाज हुआ. मालूम हो कि रविवार की शाम से ही उस टोले के सात लोगों को उल्टी व दस्त शुरू हो गया था. पंचायत समिति सदस्य राजेश बैठा ने जब अपने भाई व भतीजा की यह स्थिति देखी, तो रात में ही लेकर मेदिनीनगर पहुंचे.
बताया जाता है कि डॉ आरपी सिन्हा की क्लिनिक में पंसस ने दोनों को इलाज के लिए भरती कराया है. इधर उसी टोले के एक ही परिवार के तीन सदस्य की हालत रात में खराब होने लगी.
सुबह में वे लोग भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में जिन लोगों का इलाज हो रहा है, उसमें 50 वर्षीय राजेश भुइयां, सरस्वती देवी, सुरज कुमार शामिल है. डायरिया की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कसिया नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य कैंप लगाया. शिविर में योगेंद्र भुइयां की 12 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी व नरेश भुइयां के 13 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार को स्लाइन चढ़ाया गया और दवा दी गयी. शिविर में डॉ पूनम सिन्हा व डॉ राजीव भारद्वाज ने लोगों का इलाज किया.
शिविर में 24 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. इसके अलावा विकास तिवारी, आनंद तिवारी, छोटी कुमारी, बंटी कुमारी व नवनीत तिवारी की जांच की गयी. प्रमुख रीमा देवी ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों को जागरूक किया गया है, जिस गांव में भी इस तरह की जानकारी मिले, वहां लोगों के इलाज की व्यवस्था करायी जायेगी.
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा पूनम सिन्हा ने बताया कि खानपान में असंतुलन व दूषित पानी के प्रयोग से डायरिया फैलता है. इस गांव में भी जो लोग रहते हैं, वे लोग खानपान पर ध्यान दें और साफ पानी पीये, वैसे गांव में ओआरएस का पैकेट वितरित किया गया है और ब्लीचिंग पाउडर कुआं में डालने के लिए भी उपलब्ध कराया गया है. मौके पर उपप्रमुख अमित सिंह, पंसस अजय दुबे, सतीश तिवारी, मुकेश तिवारी, दुर्गा देवी, जैनब बीबी, अजय पाठक, मनु बैठा, धनंजय तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement