हुसैनाबाद (पलामू) : पलामू एसपी के निर्देश पर छापामारी अभियान के दौरान गुरुवार को जपला-छतरपुर रोड स्थित एक कबाड़ी दुकान से ट्रक पर लदे लोहे को हुसैनाबाद के प्रभारी आरक्षी निरीक्षक पीके मिश्र ने जब्त कर लिया है.
इस मामले में कबाड़ी दुकान के मालिक प्रभु प्रसाद, ट्रक ड्राइवर रविंद्र पासवान व खलासी श्रीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार उक्त बरामद लोहा उतर कोयल परियोजना का बताया जाता है. अभियान में हुसैनाबाद के एसआइ एसपी गुप्ता, बीएन यादव समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.