Advertisement
व्यवस्था में सुधार लायें, नहीं तो नपेंगे
मेदिनीनगर : सदर अस्पताल में अपेक्षित साफ-सफाई नहीं हो रही है. अस्पताल में गंदगी है, डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी चार्ट मैंटेन नहीं हो रहा है. अस्पताल में कौन सी दवा उपलब्ध है, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी लोगों को नहीं दी जा रही है. इन तथ्यों का खुलासा पलामू उपायुक्त अमित कुमार के सदर […]
मेदिनीनगर : सदर अस्पताल में अपेक्षित साफ-सफाई नहीं हो रही है. अस्पताल में गंदगी है, डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी चार्ट मैंटेन नहीं हो रहा है. अस्पताल में कौन सी दवा उपलब्ध है, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी लोगों को नहीं दी जा रही है.
इन तथ्यों का खुलासा पलामू उपायुक्त अमित कुमार के सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान हुआ. शनिवार को उपायुक्त श्री कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में सफाई का अभाव है. उन्होंने डाक्टर और कर्मी के रोस्टर ड्यूटी चार्ट मांगा, तो यह खुलासा हो गया कि इस पर नियमित रूप से कार्य नहीं होता.
इस पर उपायुक्त श्री कुमार ने नाराजगी जतायी, कहा कि अस्पताल सफाई की जिम्मेवारी किस पर है. अस्पताल में मैनेजर हैं, सुपरवाइजर हैं, करते क्या हैं? व्यवस्था में सुधार लाइए, नहीं तो इसके लिए जो जिम्मेवार होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कर्मियों और चिकित्सकों को बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने कई निर्देश दिये. कहा कि वह कुछ दिनों के बाद पुन: आकर देखेंगे कि व्यवस्था में सुधार हुआ या नहीं. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रशिक्षु आइएएस दिब्यांशु झा, डीपीएम प्रवीण कुमार, डॉ आरके रंजन, डॉ अवधेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
सफाई पर विशेष जोर
पलामू का सदर अस्पताल नये भवन में शिफ्ट हो गया है. प्रमंडलीय मुख्यालय के सदर अस्पताल होने के कारण यहां मरीजों की भीड़ अधिक होती है. अस्पताल में अपेक्षित साफ-सफाई रहे, तथा अन्य जरूरी व्यवस्था भी हो सके, इसके लिए दो वर्ष पूर्व तत्कालीन उपायुक्त् ने ओपीडी में आने वाले मरीजों से पांच रुपये शुल्क लेने का प्रावधान किया था. इससे जो राशि प्राप्त हुई थी, उसे सफाई व अन्य कार्यों पर खर्च करना था. अभी भी वह व्यवस्था लागू है, लेकिन उसके बाद भी अस्पताल में अपेक्षित सफाई नहीं रहती. उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया.
जो निर्देश दिये
अस्पताल की साफ-सफाई हो, अस्पताल में जो जांच घर है, उसमें किस जांच पर कितना पैसा देना है, यह सूचना पट्ट पर अंकित हो, सूचना बोर्ड लगे और उसमें महत्वपूर्ण जानकारी रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement