Advertisement
खेल से स्वस्थ समाज का निर्माण : पंचम
हैदरनगर (पलामू) : स्थानीय प्लस टू उवि के मैदान में एकता कप 20–ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हो गयी. उदघाटन गोड़ाडीह पंचायत के मुखिया पंचम खां ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है. मनमुटाव मिटता है व भाईचारा बढ़ता है. उदघाटन मैच सैलाब लाइट क्लब मनातू […]
हैदरनगर (पलामू) : स्थानीय प्लस टू उवि के मैदान में एकता कप 20–ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हो गयी. उदघाटन गोड़ाडीह पंचायत के मुखिया पंचम खां ने किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है. मनमुटाव मिटता है व भाईचारा बढ़ता है. उदघाटन मैच सैलाब लाइट क्लब मनातू व टाइगर इलेवन जपला के बीच खेला गया. टॉस जीत कर जपला की टीम 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 72 रन बनायी. लव कुमार ने 16, अक्षय ने 15 व शुभम ने 10 रन का योगदान दिया. मनातू के सबबूब ने दो, रिजवान ने दो, हामीद ने तीन व आमीर ने एक विकेट लिये.
जवाबी पारी खेलने उतरी मनातू की टीम ने चार विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मिंटू व गौरव ने 24-24 रन का योगदान दिया. जपला टीम की अोर से राजा ने दो, चावला ने एक विकेट लिया. एक खिलाड़ी रन आउट हुआ. मनातू टीम के कप्तान रिजवान को दो विकेट लेने व तीन शानदार कैच लपकने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. उदघाटन के मौके पर संजय सहगल, नदीम अख्तर, अब्दुल कैश सिद्दीकी आदि मौजूद थे.
वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर अध्यक्ष राजू खां, एहतेशाम, मिस्टर खां, मोइज, आरजु, वासे, गौतम विशाल, शाहरुख, रिक्की, रिजवान, फैयाज, कादिर, मोजिब, सत्येंद्र, मोनू, अफजल, बबन व संतोष सक्रिय हैं। अंपायरिंग बबलू हसन, राजू व एहतेशाम व स्कोरिंग जलाल खां ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement