उग्रवादी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने कहा, बैंक मैनेजर के
मेदिनीनगर : पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर युगेश यादव उर्फ रोशन यादव उर्फ राजू जी को पलामू पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी पांकी थाना क्षेत्र के झांझोह गांव से की गयी है.
सबजोनल कमांडर रोशन एसबीआइ के बैंक मैनेजर पीके सिंह सहित तीन अधिकारियों के अपहरण की घटना में शामिल था. प्रेस कांफ्रेंस में पलामू एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रोशन 12 मामलों का वांछित आरोपी है.
उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस,आठ मोबाइल सेट, 28 हजार 200 नकद बरामद किया है. मालूम हो कि 27 अगस्त को बैंक मैनेजर सहित तीन बैंक अधिकारियों का अपहरण हुआ था, जब वह बैंक बंद कर पांकी-बालूमाथ मार्ग से होते हुए रांची जा रहे थे.
इसी दौरान कारीमाटी घाटी के पास अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पीएलएफआइ का हाथ था. पूर्व में इस घटना में शामिल उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा था, जबकि रोशन फरार था. एसपी श्री सिंह ने बताया कि पहले रोशन यादव भाकपा माओवादी के लिए काम कर रहा था. उस संगठन से वह एके-47 लेकर भाग गया था और उसके बाद पीएलएफआइ में शामिल हो गया था.
पीएलएफआइ के लिए वह चतरा,पलामू,लातेहार में सक्रिय था. इन तीनों जिले के लिए यह आतंक का पर्याय बना था. एसपी के मुताबिक रोशन की गिरफ्तारी पलामू पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.
उसने संगठन के बारे में कई जानकारी दी है. लेवीदाताओं के नाम भी बताया है. बयान का सत्यापन कर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. रोशन चतरा का लावालौंग के सिकनी गांव का रहने वाला है. रोशन के चाचा और मामा अभी भी भाकपा माओवादी संगठन में है.
सूचना थी कि वह चाचा अनिरुद्ध यादव से मिलने जा रहा था. अनिरुद्ध यादव माओवादी है. इसी सूचना के आधार पर पांकी थाना प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन हुआ था, जिसमें सअनि विजय कुमार सिंह, रामबालक सोरेन शामिल थे. इसी टीम ने रोशन को पकड़ा.