मेदिनीनगर : मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के किरण शुक्ला ने बडकागांव, बैरिया, पश्चिमी सुदना, पूर्वी सुदना, हाउसिंग कॉलोनी, जमुने सहित कई क्षेत्रों जनसंपर्क आम मतदाताओं से अंगूठी छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. जनता सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सही प्रत्याशी का चुनाव करेंगे, ताकि जनता के दु:ख-सुख में साथ रहे. श्रीमती शुक्ला ने कहा कि जनता की आशीर्वाद की जरूरत है.
चुनाव में जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. सभी जाति-धर्म के लोगों का रुझान है. उन्होंने कहा कि जनता का अगर साथ मिला, तो क्षेत्र की हालात बदल देगें. हर क्षेत्र में काम होगा. गरीब, जरूरतमंदों के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम होगा. श्रीमती शुक्ला ने कहा कि जनता वैसे प्रतिनिधि का चुनाव करें, जो जनहित के लिए काम करें.
जनसंपर्क में अभय राम, शशि शुक्ला, मानकी राम, नवीन शुक्ला,मनिंद्र शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, प्रवीण शुक्ला, सोमारू शुक्ला, ओमप्रकाश शुक्ला, चंदू शुक्ला, नागेंद्र मेहता, सत्येंद्र मेहता, शीला देवी, मंजू देवी, सुनिता देवी, अनिता देवी, कौशल्या देवी, सुमित रंजन, राधे सिंह, सूर्य विजय सिंह, संजय सिंह, आनंद सिंह, नागेंद्र कुमार, विनोद कुमार, टुनी पांडेय, शंखनाथ राम, बंसत भुइयां, कृष्णा कुमार, सुनकलिया देवी, संजय कुमार, नवीन शुक्ला, चंद्र्रमणि पांडेय सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
