नौडीहा : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर नौडीहा प्रखंड कार्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी बीडीओ सागर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जनता दरबार में आमलोगों के अलावा जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि आदि को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी.
जानकारी मांगी : मेदिनीनगर. विकास स्वयं सहायता समूह की बैठक ग्राम पंचायत सुआ में हुई. बैठक में तय किया गया कि बीडीओ सह सूचना पदाधिकारी से मनरेगा के संबंध में जानकारी मांगी जायेगी. वहीं राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी मांगी जायेगी. इस मौके पर समूह के अध्यक्ष यदुवंशी सिंह, सचिव श्रवण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुदेश्वर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.