पंचु..विकास के साथ सामाजिक भाईचारा : विद्या तरहसी(पलामू). तरहसी पश्चिमी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार विद्या देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. रविवार को उन्होंने नावाडीह, सेलारी, बेला गांव सहित कई गांवों का दौरा कर उन्होंने लोगों से गले की टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ भाईचारगी का माहौल कायम करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारकर बिचौलियावाद को समाप्त करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से लोगों को काफी उम्मीद थी. लेकिन पिछले पांच वर्ष में जनहित के कार्य नहीं हुए. जनसंपर्क अभियान में मुरारी पांडेय, नंदु सिंह, बलराम पांडेय, सलीम मियां,इकबाल मियां, सच्चिदानंद पांडेय, गुप्तेश्वर सहित कई लोग शामिल थे.समस्याअों का निराकरण होगा : रजनी सिंहतरहसी(पलामू).नवगढ़ पंचायत के मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी रजनी सिंह ने सोनपुरा, नवगढ, खिचडिया,शामगढ आदि गांवों का दौरा कर हारमोनियम छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से वह अच्छी तरह से वाकिफ हैं. जो भी कार्य उनके द्वारा छूट गया है, दूसरी बार मौका मिलने पर उसे पूर्ण करूंगी. मौके पर अरुण साव, वीरेंद्र साव, राजकुमार सिंह, कौशल्या देवी, सिंधु सिंह, केदार सिंह, बचू सिंह सहित कई लोग शामिल थे.क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : कुदरततरहसी. पाठक पगार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कुदरत अंसारी उर्फ आबीद ने पंचायत के कई गांवों का दौरा कर टेलीविजन छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो वह पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे. जनसंपर्क अभियान में रामजन्म मिस्त्री, कीर्त मिस्त्री, रमेश ठाकुर, लखन ठाकुर, हलेंद्र सिंह, कुरबान अंसारी सहित कई लोग शामिल थे.क्षेत्र में बिचौलियागिरी समाप्त कराना लक्ष्य : ज्ञांतीतरहसी. तरहसी जिला परिषद पश्चिमी क्षेत्र के प्रत्याशी ज्ञांती पांडेय ने क्षेत्र के सेलारी, उदयपुरा, गोगदा, खिरौंधा, तरहसी आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान लोगों से कोट छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना, जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना. उनका मुख्य लक्ष्य है. आज भी जरूरतमंदों तक विकास योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. क्षेत्र से बिचौलियागिरी को समाप्त करना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर आरती देवी, मानमती देवी, लक्ष्मी देवी, निसार अहमद, पप्पू सिंह, धनंजय सिंह, सिकंदर भुइयां, अमृतेश मिश्रा, अरुण पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.रामावतार ने मांगा वोटतरहसी. मनातू मझौली 2 पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रामावतार साव ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर पंचायत के विकास के लिए लोगों से हरी मिर्च छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर मुखिया संगीता देवी, अमरेश साव, केदार सिंह, भवनाथ शर्मा, बनारसी राम सहित कई लोग शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
पंचु..विकास के साथ सामाजिक भाईचारा : वद्यिा
पंचु..विकास के साथ सामाजिक भाईचारा : विद्या तरहसी(पलामू). तरहसी पश्चिमी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार विद्या देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. रविवार को उन्होंने नावाडीह, सेलारी, बेला गांव सहित कई गांवों का दौरा कर उन्होंने लोगों से गले की टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
