मौलाना आजाद पर अरब में हो रहा शोध11 नवंबर : शिक्षा दिवस पर विशेषमक्का में जन्मे थे देश के पहले शिक्षा मंत्री डॉ शाहनवाज कुरैशीस्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी व देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद पर पहली बार सऊदी अरब में अरबी भाषा में शोध कार्य हो रहा है. उम्मुल कुरा विश्वविद्यालय, मक्का (सऊदी अरब) के इसलामिक स्टडी के फेकल्टी इरशाद अहमद इस काम को अंजाम दे रहे हैं. वे कहते हैं- ‘अरब को मौलाना की जीवनी और खिदमत से अवगत करा रहा हूं.’ इससे पूर्व मौलाना की जीवनी पर काहिरा (मिस्र) स्थित जामे अजहर में शोध कार्य हो चुका है.मक्का में हुई मुलाकात में श्री इरशाद ने बताया कि इसी शहर मक्का में जन्मे मौलाना आजाद की मां मदीना निवासी थीं. मौलाना ने काबा शरीफ में कुरआन पढ़ा और आठ वर्ष की आयु में कलकत्ता रवाना हुए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मौलाना आजाद सांप्रदायिक एकता और सद्भाव के प्रेरक के रूप में उपस्थित हैं. उनकी शिक्षा को नयी पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मौलाना की लेखनी में अद्भुत आकर्षण था. उन्होंने मुल्क की आजादी के लिए जान न्योछावर करनेवाले उलेमा और मदरसे के छात्रों की लंबी लाइन लगा दी. कुरआन की दावत और शिक्षा को उन्होंने जनमानस तक पहुंचाया. साढ़े तीन वर्ष तक मौलाना के रांची में नजरबंदी पर उन्होंने कहा कि अल्लाह जिसे पसंद करता है, उससे बड़ा काम लेता है. नजरबंदी एक मसलेहत थी. इस दौरान कई बड़े काम अंजाम दिये गये.नहर-ए-जुबैदा में उनके पिता का योगदाननहर-ए-जुबैदा का निर्माण अब्बासी खलीफा हारुन रशीद की पत्नी जुबैदा ने मक्का में जल संकट को दूर करने के लिए कराया था. यह नहर लगभग 1200 वर्षों तक मक्का निवासियों की प्यास बुझाती रही. विभिन्न खलीफाओं ने अपने शासनकाल में इसकी मरम्मत करायी. एक बार जब नहर सूख गयी, तो मौलाना आजाद के पिता खैरुद्दीन ने जनता से दान लेकर और तुर्की सरकार की सहायता से नहर की सफाई का काम किया, जिसके फलस्वरूप मक्का में पानी का संकट खत्म हुआ. उनके पिता भी एक बड़े विद्वान और लेखक थे. उन्होंने भी कई पुस्तकें लिखी.
BREAKING NEWS
मौलाना आजाद पर अरब में हो रहा शोध
मौलाना आजाद पर अरब में हो रहा शोध11 नवंबर : शिक्षा दिवस पर विशेषमक्का में जन्मे थे देश के पहले शिक्षा मंत्री डॉ शाहनवाज कुरैशीस्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी व देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद पर पहली बार सऊदी अरब में अरबी भाषा में शोध कार्य हो रहा है. उम्मुल कुरा विश्वविद्यालय, मक्का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement