12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1..जिप सदस्य के पांच व मुखिया के 24 नामांकन

1..जिप सदस्य के पांच व मुखिया के 24 नामांकन 30 लेट 5- मुखिया पद के लिए नामांकन करने जाती वैजयंती खलखो. 30 लेट 6- मुखिया के लिए नामांकन करने जाती सुमित्रा देवी, 30 लेट 7- मुखिया प्रत्याशी स्तेला कंडुलना, 30 लेट 8- मुखिया प्रत्याशी रमली देवी, 30 लेट 9- नामांकन के लिए जाती जिप सदस्य […]

1..जिप सदस्य के पांच व मुखिया के 24 नामांकन 30 लेट 5- मुखिया पद के लिए नामांकन करने जाती वैजयंती खलखो. 30 लेट 6- मुखिया के लिए नामांकन करने जाती सुमित्रा देवी, 30 लेट 7- मुखिया प्रत्याशी स्तेला कंडुलना, 30 लेट 8- मुखिया प्रत्याशी रमली देवी, 30 लेट 9- नामांकन के लिए जाती जिप सदस्य प्रत्याशी सुनीता देवी. 30 लेट 10- जिप सदस्य के लिए परचा दाखिल करती पूनम देवी.फ्लायर….पंचायत चुनाव : बारिश में भी उत्साह नहीं हुआ कम, नामांकन के अंतिम दिन 266 प्रत्याशियों ने परचा भरालातेहार. आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में नामांकन करने के अंतिम दिन शुक्रवार को 266 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए परचा भरा. जिला परिषद सदस्य के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपर समाहर्ता अनिल कुमार के समक्ष नामांकन किया. इसमें पूनम देवी ने लातेहार पश्चिमी से, रामरतन बासपति व ललखु भुइयां ने चंदवा पूर्वी से, दौलत कुमार यादव ने चंदवा पश्चिमी से नामांकन दाखिल किया. जबकि द्वितीय चरण में होनेवाले मतदान के लिए सुनीता कुमारी ने बरवाडीह पूर्वी से जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन किया. मुखिया पद के लिए कुल 24 नामांकन हुए. जिसमें लातेहार प्रखंड के परसही पंचायत से रामदेव सिंह, पेशरार से साम्या देवी, स्तेला कंडुलना, पूर्णिमा देवी व सुषमा गुड़िया, धनकारा पंचायत से सूबेदार उरांव, कमली देवी व लाल बिहारी सिंह, मोंगर पंचायत से सालदेव उरांव, रमली देवी, बामेश्वर सिंह, बिहारी सिंह, नावागढ़ से पति देवी व कालो देवी, जालिम से ललिता बाड़ा व पुष्पिका कुजूर, शीशी से सुमित्रा देवी, इचाक से पिंकू सिंह खेरवार, नेवाड़ी से रेखा देवी, विनीता कुजूर व चिंता देवी, तरवाडीह पंचायत से विशुनदेव सिंह एवं बेंदी पंचायत से शांति देवी व रेणु वैजंती खलखो ने नामांकन किया है. वहीं लातेहार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से कुल 135 वार्ड सदस्य उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है.पंचायत समिति सदस्य के लिए 102 ने परचा भराशुक्रवार को लातेहार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लिए 69 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसके अलावा चंदवा एवं मनिका प्रखंड के प्रत्याशियों ने भी परचा भरा. सासंग से बुताई उरांव व रुकसाना परवीन, इचाक से राजकली देवी, तरवाडीह से देवकली देवी व सीमा कुमारी, भूसूर से धनिया कच्छप, धनकारा से जिरकू उरांव व उषा देवी, नेवाड़ी से शहाबुद्दीन, जालिम से शारदा देवी, नेवाड़ी से विनोद उरांव, बरवइया (मनिका) से रामकुंवर राम एवं चंदवा प्रखंड के अलौदिया से अंजेला सोरेंग, चंदवा पूर्वी से बरती देवी, चंदवा पूर्वी राम प्रवेश यादव, कामता चंदवा से शांति देवी का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel