अोके …1…जिला परिषद सदस्य के लिए पांच नामांकननामांकन प्रपत्र भरे जाने का दूसरा दिनमुखिया व पंचायत समिति सदस्य के लिए 15-15 नामांकन वार्ड सदस्य के लिए 21 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया कुल 77 नामांकन प्रपत्र बिके27 लेट-3- जिप सदस्य के लिए परचा भरने जाते विनोद उरांव, 27 लेट-4- मुखिया पद के प्रत्याशी कन्हाई सिंह, 27 लेट-5- पंसस के प्रत्याशी रामेश्वर सिंह.लातेहार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन प्रपत्र भरे जाने के दूसरे दिन 24 अक्तूबर को कुल 56 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिला परिषद सदस्य के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपर समहर्ता अनिल कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया. लातेहार पूर्वी से विनोद उरांव, चंदवा पूर्वी से अनिता देवी, राजकुमार साहू, चंदवा पश्चिमी से मोहन गंझू व राजू भुइयां ने नामांकन परचा दाखिल किया. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें लातेहार प्रखंड के नेवाड़ी पंचायत से बालदेव भगत, नावागढ़ पंचायत से हरिओम प्रसाद, पोचरा से रामेश्वर सिंह, जालिम से सुनीता देवी, डेमू से तेतरी देवी, शीशी से शारदा देवी व सासंग पंचायत से जमीला खातून ने अपना परचा दाखिल किया. चंदवा प्रखंड के चेतर पंचायत से लक्ष्मी देवी, अलौदिया पंचायत से करुणा देवी, गोदा पंचायत से जयमसिया टोप्पो, चंदवा पश्चिम से प्रतिमा देवी व मीनाक्षी देवी, चंदवा पूर्वी से अनिल कुमार ठाकुर ने पंचायत समिति सदस्य के लिए अपना परचा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के समक्ष दाखिल किया. मुखिया पद के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसमें लातेहार प्रखंड के कन्हाई सिंह ने डेमू पंचायत से, आशा देवी ने तरवाडीह पंचायत से, नंदलाल उरांव ने डीही पंचायत से, लीलावती देवी ने हेठ पोचरा पंचायत से, नरेश उरांव ने इचाक से, मनोज सिंह ने डेमू से, चंद्रमणी देवी ने इचाक से, अनिल उरांव ने इचाक से, राजेंद्र उरांव ने इचाक से, दीनू सिंह ने इचाक से, रूपा देवी ने आरागुंडी से, मुंगिया देवी ने नेवाड़ी से, उपेंद्र उरांव ने डीही से व कुंती देवी ने पेशरार से परचा दाखिल किया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलवार को जिला परिषद सदस्य के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य के लिए 31, मुखिया के लिए 11 एवं वार्ड सदस्य के लिए कुल 77 नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई.
BREAKING NEWS
ओके …1…जिला परिषद सदस्य के लिए पांच नामांकन
अोके …1…जिला परिषद सदस्य के लिए पांच नामांकननामांकन प्रपत्र भरे जाने का दूसरा दिनमुखिया व पंचायत समिति सदस्य के लिए 15-15 नामांकन वार्ड सदस्य के लिए 21 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया कुल 77 नामांकन प्रपत्र बिके27 लेट-3- जिप सदस्य के लिए परचा भरने जाते विनोद उरांव, 27 लेट-4- मुखिया पद के प्रत्याशी कन्हाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement