25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1..छह प्रत्याशियों ने भरे परचे

1..छह प्रत्याशियों ने भरे परचे26 लेट 4- नामांकन प्रपत्र लेने के लिए प्रखंड कार्यालय में कतार में खड़े लोग.मुखिया पद के दो, पंसस के लिए तीन व वार्ड सदस्य के लिए एक परचा दाखिल. लातेहार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के नामांकन दाखिल करने के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन परचा […]

1..छह प्रत्याशियों ने भरे परचे26 लेट 4- नामांकन प्रपत्र लेने के लिए प्रखंड कार्यालय में कतार में खड़े लोग.मुखिया पद के दो, पंसस के लिए तीन व वार्ड सदस्य के लिए एक परचा दाखिल. लातेहार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के नामांकन दाखिल करने के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. सदर प्रखंड के इचाक पंचायत से मुखिया पद के लिए फिलिप कुजूर व तरवाडीह पंचायत से मुखिया पद के लिए धनेश्वर सिंह ने अंचलाधिकारी ललन कुमार के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि चंदवा पंचायत समिति सदस्य के लिए शमहीदा बीबी, नुरझा बीबी और सोनी बीबी ने अपना परचा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु अग्रहरि के समक्ष दाखिल किया. लातेहार प्रखंड के इचाक पंचायत के वार्ड नंबर 10 से पूजा देवी ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन परचा प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद के समक्ष दाखिल किया.245 नामांकन प्रपत्रों की हुई बिक्रीसोमवार को विभिन्न पदों के लिए 245 नामांकन प्रपत्र खरीदे गये. इसमें जिला परिषद के लिए 13, पंचायत समिति के लिए 71, मुखिया के लिए 54 और वार्ड सदस्य के लिए 147 प्रपत्र शामिल हैं.सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्कनामांकन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय की घेराबंदी की गयी है. बांस से बैरिकेडिंग बनाया गया है. बिना इजाजत किसी का भी परिसर में प्रवेश निषेध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें