24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक के लिए नहीं मिल रही महिला अभ्यर्थी

शिक्षक के लिए नहीं मिल रही महिला अभ्यर्थीफ्लैग : रिक्त रह जायेगी महिला के लिए आरक्षित सीट तीन चरण की काउंसलिंग के बाद छह हजार पद खाली एसटी व एससी महिलाओं के आरक्षित पद के लिए नहीं मिल रहे अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद हैं आरक्षित संवाददाता रांची. शिक्षक नियुक्ति […]

शिक्षक के लिए नहीं मिल रही महिला अभ्यर्थीफ्लैग : रिक्त रह जायेगी महिला के लिए आरक्षित सीट तीन चरण की काउंसलिंग के बाद छह हजार पद खाली एसटी व एससी महिलाओं के आरक्षित पद के लिए नहीं मिल रहे अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद हैं आरक्षित संवाददाता रांची. शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं के आरक्षित पद के लिए महिला अभ्यर्थी नहीं मिल रही है़ महिलाओं के लिए आरक्षित पद रिक्त रहना तय है़ कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की काउंसलिंग पूरी हो गयी है़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को अगले चरण की काउंसलिंग को लेकर निर्देश जारी कर दिया है़ तीन चरण की काउंसलिंग के बाद भी कक्षा एक से पांच में लगभग छह हजार शिक्षकों के पद रिक्त है़ं कक्षा एक से पांच में राज्य भर में लगभग 12 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है़ तीन चरण की काउंसलिंग के बाद लगभग छह हजार पदों पर नियुक्ति हुई है़ रिक्त रहे पद में 60 प्रतिशत से अधिक पद महिला आरक्षित है़ं इसमें भी एसटी व एससी कोटि की महिलाओं के लिए आरक्षित पद सबसे अधिक है़ं नियुक्ति में जिलावार आरक्षण रोस्टर प्रभावी है़ इसमें 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित है़ं जिला में प्रभावी आरक्षण रोस्टर के अनुरूप एसटी-एससी व अन्य कोटि के अभ्यर्थियों का पद आरक्षित है़ शिक्षक नियुक्ति में कक्षा एक से पांच में 12 हजार में से छह हजार पद महिलाआें के लिए आरक्षित हैं. महिलाओं के लिए आरक्षित पद से कम महिला शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल है़ं. ऐसे में महिलाओं के लिए आरक्षित पद रिक्त रहना तय है़ 6000 पद के लिए 3,247 महिला शिक्षक नियुक्ति में आवेदन जमा करने के लिए झारखंड से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है़ राज्य में वर्ष 2012 में शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी़ परीक्षा में 4,747 महिला अभ्यर्थी सफल हुई थी़ं इनमें से लगभग 1500 महिलाओं की नियुक्ति प्रथम चरण की नियुक्ति में हो चुकी है़ ऐसे में दूसरे चरण में रिक्त छह हजार पद के लिए 3,247 महिला अभ्यर्थी ही शिक्षक पात्रता परीक्षा पास है़ं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास शत-प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति हो जाये, तो भी पद रिक्त रहेंगे़ इन्हें मिलता आरक्षण का लाभ शिक्षक नियुक्ति में महिला आरक्षण का लाभ झारखंड की महिला को ही दिया जा रहा है़ आरक्षित कोटि के अलावा सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण का लाभ दिया गया है, पर इसके लिए नियोजन से संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्र देना अनिवार्य किया गया है़ नियोजन के लिए मांगे जा रहे आवासीय प्रमाण पत्र नहीं देने की स्थिति में महिला को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है़ जिलों में तीन चरण की काउंसिलंग के बाद जो पद रिक्त हैं, वे महिला आरक्षित पद हैं. पांचवीं काउंसलिंग के बाद प्रक्रिया बंद शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रारंभ में शिक्षा विभाग द्वारा तीन चरण की काउंसलिंग करने का निर्देश दिया गया था़ इसके बाद विभिन्न जिलों के उपायुक्त के आग्रह के बाद दो चरण की आैर काउंसलिंग का निर्देश दिया गया है़ पांचवें चरण की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति प्रक्रिया बंद कर दी जायेगी़ इसके बाद आगे की काउंसलिंग इस चरण की नियुक्ति में नहीं होगी़ कक्षा एक से पांच में टेट पास अभ्यर्थी सामान्य : 3,724एससी : 1,812एसटी : 3,563बीसी : 8,266एमबीसी : 4,946 (नोट : इनमें सभी कोटि मिलाकर 4,747 महिला अभ्यर्थी है़ )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें