14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…नारी शक्ति का रूप है: अरुणा शंकर

…नारी शक्ति का रूप है: अरुणा शंकर ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में नवरात्र पूजा उत्सव मनाया गयाफोटो-14 डालपीएच-1कैप्सन- डांडिया नृत्य करती छात्राएं प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.चियांकी स्थित ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में नवरात्र पूजा उत्सव मनाया गया. मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने डांडिया नृत्य और भजन प्रस्तुत किया. दुर्गा पूजा की छुट्टी के पूर्व […]

…नारी शक्ति का रूप है: अरुणा शंकर ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में नवरात्र पूजा उत्सव मनाया गयाफोटो-14 डालपीएच-1कैप्सन- डांडिया नृत्य करती छात्राएं प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.चियांकी स्थित ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में नवरात्र पूजा उत्सव मनाया गया. मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने डांडिया नृत्य और भजन प्रस्तुत किया. दुर्गा पूजा की छुट्टी के पूर्व यह आयोजन किया गया था. मौके पर कॉलेज की चेयरमैन अरुणा शंकर ने कहा कि नवरात्र में शक्ति की पूजा होती है. नारी शक्ति का स्वरूप हैं, इसलिए महिलाओं को अपनी ताकत को पहचानना होगा. आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. पलामू प्रमंडल जैसे इलाके में महिलाओं को बेहतर शिक्षा-सुविधा मिले, इसी उद्देश्य को लेकर ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज की स्थापना की गयी है. श्रीमती शंकर ने कहा कि शिक्षा के साथ- साथ सांस्कृति गतिविधियां भी जरूरी है. इसी को ध्यान में रख कर कॉलेज में नवरात्र पूजा उत्सव का आयोजन किया गया है, क्योंकि पढ़ाई के दौरान जिन कार्यक्रमों में लोग शिरकत करते हैं, उसकी याद जीवन भर बनी रहती है. अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र में महिलाओं के लिए बेहतर स्कोप है, इसमें मेहनत कर अपना स्थान बनाने की जरूरत है. इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक प्रो रजी अहमद, शिक्षा प्रभारी वीरभवानी सिंह, प्रशासक बचन प्रसाद, एहसान आलम,अविनाश कुमार, अमिता कुमारी, पम्मी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel