10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

195 अति पिछड़े प्रखंडों के 450 लोगों का चयन

195 अति पिछड़े प्रखंडों के 450 लोगों का चयनयोजना बनाअो अभियान के लिएप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण विकास विभाग के योजना बनाअो अभियान को लेकर 450 लोगों का चयन किया गया है. इनका चयन राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में किया गया है. राज्य के अति पिछड़े 195 प्रखंडों से इन व्यक्तियों का चयन हुआ है. इस […]

195 अति पिछड़े प्रखंडों के 450 लोगों का चयनयोजना बनाअो अभियान के लिएप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण विकास विभाग के योजना बनाअो अभियान को लेकर 450 लोगों का चयन किया गया है. इनका चयन राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में किया गया है. राज्य के अति पिछड़े 195 प्रखंडों से इन व्यक्तियों का चयन हुआ है. इस दल के साथ सीएफटी, जेएसएलपीएस, डीआरडीए, पंचायती राज संस्थाअों व एनजीअो के लोग भी शामिल होंगे. इन्हें क्षेत्रों का भ्रमण भी कराया जायेगा. गांवों के लिए योजना चयन में इस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा, यानी योजना बनाअो अभियान में इनकी भूमिका होगी.जानकारी के मुताबिक अभियान के तहत ग्रामीण खुद अपने संसाधनों, आजीविकाअों व जरूरतों पर आधारित परियोजनाएं तय करेंगे. इन परियोजनाअों के क्रियान्वयन के क्रम में ग्रामीणों को रोजगार भी मिल सकेगा. उन्हें अपने ही गांव में 100 दिनों का रोजगार मिलेगा, क्योंकि योजनाअों का क्रियान्वयन मनरेगा से भी होगा. योजना के तहत अति गरीब परिवारों के लिए पूरी आजीविका पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों की सहायता के लिए पंचायत प्लानिंग दल का भी गठन किया जा रहा है. टीम के सदस्यों को राज्य स्तरीय ट्रेनिंग के बाद जिलों में भी प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. ट्रेनिंग कार्यक्रम कई बैच में चल रहा है. पूरी तरह प्रशिक्षित होने के बाद ये टीम गांवों में योजना तय करने के लिए जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें