11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand news: महिला सहित कोढ़ा गैंग के 5 सदस्य पलामू में गिरफ्तार, ससुर-दामाद मिलकर चलाते हैं गिरोह

jharkhand news: पलामू पुलिस ने लूटपाट करनेवाले इंटर स्टेट कोढ़ा गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने महिला समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूट के रुपये समेत कई सामान बरामद किये हैं. ससुर-दामाद मिलकर इस गैंग को चला रहा है.

Jharkhand news: पलामू पुलिस ने इंटर स्टेट कोढ़ा गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने इनलोगों के पास से लूट के पैसे, बाइक समेत कई अन्य सामान की बरामदगी की है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने पत्रकारों को दी.

एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि गत 10 दिसंबर, 2021 को पांकी के स्टेट बैंक के पास मस्जिद चौक से रिजवानुल हक अंसारी के बाइक के डिक्की को तोड़कर उसमें रखे 90 हजार रुपये निकाल लिया था. रिजवानुल बैंक से रुपये निकालकर डिक्की में रखे थे. वहीं, दूसरी ओर गत 23 दिसंबर को पांकी स्टेट बैक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रही किरण देवी से बाइक सवार दो अपराधियों ने मंझौली शिव मंदिर के पास 40 हजार, पासबुक, आधार कार्ड और मोबाइल फोन लूट लिया था.

इस संबंध में पीड़िता रिजवानुल हक अंसारी और पीड़िता किरण देवी ने पांकी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अनुसंधान करना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी सहयोग से पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल कोढ़ा गैंग के तीन अपराधी दीपक कुमार यादव, राहुल यादव, सुनील नट समेत स्थानीय सहयोगी रिंकी देवी और कृत सिंह को गिरफ्तार किया.

Also Read: झारखंड में नाइट कर्फ्यू व स्कूल-कॉलेज बंद करने की तैयारी, जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या दिये सुझाव

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने फरजी नंबर लगा दो बाइक, डिक्की तोड़ने में प्रयोग किये गये रड, खुजली करने वाला अलकुशी पाउडर, मोबाइल फोन, फरजी नाम पता का सिम, करीब 20 हजार रुपये नगद बरामद किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस निरीक्षक जग्रनाथ धान, पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, गुलशन गौरव मौजूद थे.

कोढ़ा गिरोह का मास्टरमाइंड ससुर-दामाद

एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार कोढ़ा गैंग के अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गिरोह का सरगना वासुदेव नट है जो अपने दो दामाद राहुल यादव और सुनील नट के सहयोग से चलाता है. पिछले तीन-चार वर्षों से पांकी, मेदिनीनगर, गढवा सहित अन्य इलाके में भ्रमण करते रहता है. सहयोग और इलाके की जानकारी के लिए कुछ स्थानीय लोगों को गिरोह में जोड़ता है.

बताया गया कि वासुदेव नट एक स्थानीय महिला रिंकी देवी को पत्नी के रूप में पांकी के कृत सिंह के घर रखता था. गिरोह का सरगना वासुदेव नट बिहार के कटिहार के कोढा गांव और अपने गांव जसपुर, छत्तीसगढ से अपराधियों और अपने रिश्तेदारों को बुलाकर जगह-जगह बैंकों की रेकी कर लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देता है.

Also Read: नये साल के पहले दिन नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, लेवी वसूलने पहुंचे PLFI एरिया कमांडर समेत पांच अरेस्ट

एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि वासुदेव नट एक माह पूर्व गिरफ्तार दीपक, राहुल और सुनील को बुलाया था. तीनों, मेदिनीनगर में रहकर दो बाइक से बैंक की रेकी कर रहे थे. मेदिनीनगर में जब मौक नहीं मिला, तो पांकी जाकर रहने लगे. कुछ दिनों तक बैंक की रेकी करने के बाद अपराधियों ने रजवानुल हक अंसारी और रिंकी देवी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के समय अपराधी दो बाइक से रहते हैं. एक बाइक पर अपराधी रेकी करते हुए और खुजली के पाउडर छिड़क देता है. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार अपराधी तत्काल लूट की घटना को अंजाम देता है. घटना के समय बातचीत करने के लिए फर्जी सिम का प्रयोग करते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद उस सिम को ऑफ कर देते हैं.

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा, मेदिनीनगर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel