हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद स्थित देवरी ओपी क्षेत्र के देवरीकला गांव के नौशबा खातून की अपराधियों ने सोमवार की रात 8.40 बजे गोली मार कर हत्या कर दी. इसके विरोध में रात भर लोगों ने देवरी ओपी के समक्ष प्रदर्शन किया. मंगलवार की सुबह सात बजे से लोगों ने हुसैनाबाद में सड़क जाम कर दी.
पुलिस ने जाम कर रहे लोगों पर लाठी भांजी. चार लोग जख्मी हुए. इससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. देवरी की दुकानें बंद हो गयी. छतरपुर के एएसपी पी मुर्गन ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत किया.
जपला स्टेशन से लौट रही थी : जानकारी के अनुसार, नौशबा खातून सोमवार को अपनी दो बहनों के साथ खरीदारी करने डेहरी ओन–सोन
गयी थी.
रात 8.30 बजे वे लोग जपला स्टेशन पर उतरे. नौशबा खातून अपने पति और बच्चे के साथ एक बाइक पर थी, जबकि दूसरी बाइक से भाई के साथ दो बहनें घर लौट रही थी. देवरी के महुरवा परिसर में बाइक सवार तीन लोगों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और उनसे लूटपाट करने लगे.
गोद से बच्च छीनने की कोशिश : अपराधियों ने नौशबा की गोद से बच्च छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. नौशबा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मंगलवार को पुलिस ने तलाशी के दौरान उनसे लूटी गयी मोबाइल व गहने बरामद कर लिये. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की मंशा लूटपाट की नहीं थी. गोली मारने के पीछे का कारण है, इसका पता लगाया जा रहा है, क्योंकि अपराधियों ने जो कुछ लूटा था, उसे वहीं छोड़ दिया.