अंजनी सिंह के आवास पर कुर्की–जब्ती करने पहुंची
हुसैनाबाद (पलामू) : अंकित हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंजनी कुमार सिंह के हुसैनाबाद में जपला स्टेशन रोड स्थित आवास पर शनिवार को स्थानीय पुलिस व रांची पुलिस कुर्की–जब्ती करने पहुंची. आवास परघर के किसी सदस्य के नहीं रहने के कारण पुलिस प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा.
कार्रवाई करने पहुंचे रांची के लालपुर थाना के एसआइ ने बताया कि घर में किसी सदस्य के नहीं रहने के कारण कुर्की–जब्ती नहीं हो सकी. इसके लिए कोर्ट से दंडाधिकारी नियुक्त करने के बाद ही कुर्की–जब्ती की जायेगी.
इस कांड को लेकर आठ सितंबर को अंजनी सिंह पैतृक गांव में उनके घर की कुर्की–जब्ती की गयी थी. मालूम हो कि रांची के लालपुर चौक निवासी अंकित कुमार की हत्या सात अगस्त 2013 को गोली मार कर दी गयी थी.
अंकित के शव को बिहार के औरंगाबाद जिला की कुटुंबा नहर के समीप से बरामद किया गया था. अंकित हत्या कांड मामले में लालपुर थाना में अंजनी कुमार सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
कुर्की–जब्ती अभियान में लालपुर थाना के एसआइ सीबी सिंह, हुसैनाबाद थाना प्रभारी विनोद कुमार मुमरू, हैदरनगर थाना के एसआइ एसपी सिंह, देवरी ओपी प्रभारी नवरत्न झा समेत कई जवान शामिल थे.