सांसद खेल महोत्सव का समापन
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को किया जायेगा. इस अवसर पर 4052 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कप प्रदान किया जायेगा. सांसद मंगलवार को शांतिपूरी स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दे रहे थे. उन्होंने बताया कि पलामू और गढ़वा जिले से कुल 12,208 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 4052 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत दो नवंबर को शिवाजी मैदान से पुलिस स्टेडियम तक आयोजित हाफ मैराथन के साथ की गयी थी.
आज फुटबॉल फाइनल, कल समापन समारोह
हर साल होगा आयोजन, खिलाड़ियों की होगी पहचान
सांसद वीडी राम ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेगा. इससे जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान होगी और उन्हें राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी बेहतर कैरियर की संभावनाएं हैं. जिले के प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम निर्माण का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोग खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.महिलाओं की भागीदारी सराहनीय
कई खेलों का हुआ आयोजनसांसद खेल महोत्सव के दौरान फुटबॉल, कराटे, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, जूडो, खो-खो, गटका सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. सांसद ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की नींव है. सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान कर रहा है, जिससे वे भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सके. उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत, खेलो भारत, फिट इंडिया जैसे अभियान युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सशक्त कदम है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी और शिवकुमार मिश्र भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

