21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवासीय बालिका विद्यालय की 40 छात्राएं बीमार

पलामू जिले के तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की करीब 40 छात्राएं सोमवार सुबह अचानक बीमार हो गयीं.

तरहसी . पलामू जिले के तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की करीब 40 छात्राएं सोमवार सुबह अचानक बीमार हो गयीं. आनन-फानन में सभी को तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे छात्राओं ने नाश्ते में पुड़ी-सब्जी खायी थी. कुछ देर बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी, गले में खराश और सांस लेने में कठिनाई होने लगी. स्थिति बिगड़ने पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक डॉ. इमरान आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से बीमार पांच छात्राओं को मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच रेफर कर दिया. इनमें चांदनी कुमारी (15), किरण कुमारी (15), मुन्नी कुमारी (16), साक्षी कुमारी (12), संजना कुमारी (14) और आशा खातून (6) शामिल हैं. जबकि काजल कुमारी, माया कुमारी, कांति कुमारी समेत 35 छात्राओं का इलाज तरहसी स्वास्थ्य केंद्र में ही किया गया. छात्राओं ने बताया कि नाश्ते के करीब एक घंटे बाद उल्टी शुरू हुई और गले में जलन के कारण सांस लेने में परेशानी होने लगी. चिकित्सकों का मानना है कि यह मामला विषाक्त भोजन का हो सकता है। हालांकि विद्यालय की वार्डन आरती कुमारी ने कहा कि छात्राओं ने जन्माष्टमी पर रविवार को उपवास रखा था। पेट खाली रहने से गैस की समस्या हुई और नाश्ता करने के बाद तबीयत बिगड़ी। लेकिन पूर्व उपमुखिया संध्या देवी, अनिल सिंह, बजरंगी मेहता और शिवपाल सिंह समेत कई ग्रामीणों ने वार्डन के दावे पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि जन्माष्टमी का उपवास शनिवार को था, पारण रविवार को हुआ था और घटना सोमवार को हुई है, ऐसे में उपवास का तर्क सही नहीं है। अस्पताल के फार्मासिस्ट राजेंद्र कुमार व अन्य कर्मियों ने आरोप लगाया कि लगभग चार दर्जन छात्राओं का इलाज किया गया, लेकिन वार्डन ने बीमार बच्चियों का नाम-पता अस्पताल रजिस्टर में दर्ज नहीं होने दिया। छात्राओं ने भी शिकायत की कि उनके परिजनों को सूचना तक नहीं दी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि उपवास रखने की वजह से छात्राओं को परेशानी हुई थी। इलाज के बाद सभी की स्थिति बेहतर है और उन्हें वापस विद्यालय भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel