छतरपुर(पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के बगइया गांव के सुखनदिया पर पुल निर्माण कार्य के लिए सीमेंट पहुंचाने जा रहा ट्रक (जेएच-03सी-0537) बेकाबू होकर पलट गया, जिससे उस पर सवार मजदूर बारा निवासी वृक्ष भुइयां व गणोश राम गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलावस्था में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान वृक्ष भुइयां की मौत हो गयी.
वहीं गणोश राम का इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद ट्रक मालिक व संवेदक ने बगैर पुलिस को सूचना दिये किरान से ट्रक को उठा लिया. ट्रक ले जाने की सूचना जब मृतक के परिजनों को सूचना मिली, तब उन्होंने छतरपुर हाई स्कूल के समीप ट्रक को रोक कर एनएच-98 को जाम कर दिया. जामकर्ता मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर एसडीओ व एसडीपीओ जामस्थल पर पहुंचे. उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा.
