फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन…मैल दिल का निकाल होली में… प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. रविवार को दुर्गा मंडप में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. त्रैमासिक पत्रिका रिगार्ड इंडिया के संपादक विनोद कुमार दुबे ने इसका आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त डीएफओ व्यास सिंह ने की. संचालन हरिवंश प्रभात ने किया. समारोह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराम तिवारी, डीआरडीए के वरीय लेखा पदाधिकारी अनिल सिंह, भाजपा नेता अविनाश वर्मा आदि ने होली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला. समारोह में साहित्य के विकास में डॉ रामजी, उमेश कुमार पाठक, शिक्षा क्षेत्र में अविनाश देव, सुशांत सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, राजीव रंजन व समाज सेवा के क्षेत्र में अरविंद तुलस्यान को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरा में कवि व शायरों ने होलियाना अंदाज में अपनी रचना प्रस्तुत की. सुरभी कुमारी ने – बहे लागल फगुनी बयार, चल सखी खेले अबीर-गुलाल, हरिवंश प्रभात ने- आज हमर अंगना में चांद उतर आइल, तोहरा के देख के अइसने बुझाइल- कविता प्रस्तुत की. अनवर शाकीर ने रंगों का त्योहार है होली, खुशियों का इजहार है होली, मिरजा खलील बेग ने – मैल दिल का निकाल होली में, क्यों फुलाता है गाल होली में, नसीम रियाजी ने- फागुन की बहार लेकर आयी होली, सजनी का प्यार लेकर आयी होली, एमजे अजहर ने- मन में रख मत मलाल होली में आदि रचना प्रस्तुत की. मौके पर अलाउद्दीन शाह चिराग, नइम गौहर, कृष्णमुरारी दुबे, मुकेश सिंह, कुमार गौरव आदि मौजूद थे.
ओके…होली मिलन सह सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन व मुशायरा
फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन…मैल दिल का निकाल होली में… प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. रविवार को दुर्गा मंडप में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. त्रैमासिक पत्रिका रिगार्ड इंडिया के संपादक विनोद कुमार दुबे ने इसका आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त डीएफओ व्यास सिंह ने की. संचालन हरिवंश प्रभात ने किया. समारोह में बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement