19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित तिवारी भाजपा के निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित

कार्यकर्ताओं को पद नही,दी जाती है दायित्व : डॉ नीरा

कार्यकर्ताओं को पद नही,दी जाती है दायित्व : डॉ नीरा मेदिनीनगर. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पलामू इकाई के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. शहर के बीसफुटा चौक स्थित भाजपा जिला कार्यालय में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गयी. पर्यवेक्षक के रूप में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, सह पर्यवेक्षक रामाकांत महतो की देखरेख में सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ. लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. निवर्तमान जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्धारित समय तक किसी भी कार्यकर्ता ने नामांकन परचा नही भरा. ऐसी स्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक ने अमित तिवारी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है.इस तरह अमित तीसरी बार भाजपा के जिलाध्यक्ष के रूप में संगठन का कमान संभाला है. चुनाव पर्यवेक्षक विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते है. कार्यकर्ता ही संगठन को सशक्त बनाते है. भाजपा समर्पित व सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेवारी सौंपती है. चुनाव सह पर्यवेक्षक रामाकांत महतो ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य है. इस दिशा में कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराये. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, उसे बखूबी निभायेंगे. उनके कार्यकाल में जो कार्य हुए है, उसे देखते हुए पार्टी के वरीय नेताओं ने पुन: पार्टी हित में काम करने का अवसर दिया है. कार्यकर्ताओं का स्नेह व प्रेम के बदौलत ही उन्हें लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष के पद पर रहकर काम करने का अवसर मिला है. मौके पर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,पूर्व सांसद मनोज कुमार,पूर्व विधायक पुष्पा देवी,पूर्व मेयर अरुणा शंकर,पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, विपिन बिहारी सिंह, परशुराम ओझा, अविनाश वर्मा, कामेश्वर कुशवाहा, विभाकर नारायण पांडेय, शिवकुमार मिश्र, अभिमन्यु तिवारी, सुनील पासवान, अरविंद सिंह, अरविंद गुप्ता, विपुल गुप्ता, विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, धीरेंद्र दुबे, ओमप्रकाश, शुभम प्रसाद, शेवतांक गर्ग, नंदलाल गुप्ता, संजय कुमार सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. मेदिनीनगर. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पलामू इकाई के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. शहर के बीसफुटा चौक स्थित भाजपा जिला कार्यालय में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गयी. पर्यवेक्षक के रूप में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, सह पर्यवेक्षक रामाकांत महतो की देखरेख में सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ. लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. निवर्तमान जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्धारित समय तक किसी भी कार्यकर्ता ने नामांकन परचा नही भरा. ऐसी स्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक ने अमित तिवारी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है.इस तरह अमित तीसरी बार भाजपा के जिलाध्यक्ष के रूप में संगठन का कमान संभाला है. चुनाव पर्यवेक्षक विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते है. कार्यकर्ता ही संगठन को सशक्त बनाते है. भाजपा समर्पित व सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेवारी सौंपती है. चुनाव सह पर्यवेक्षक रामाकांत महतो ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य है. इस दिशा में कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराये. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, उसे बखूबी निभायेंगे. उनके कार्यकाल में जो कार्य हुए है, उसे देखते हुए पार्टी के वरीय नेताओं ने पुन: पार्टी हित में काम करने का अवसर दिया है. कार्यकर्ताओं का स्नेह व प्रेम के बदौलत ही उन्हें लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष के पद पर रहकर काम करने का अवसर मिला है. मौके पर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,पूर्व सांसद मनोज कुमार,पूर्व विधायक पुष्पा देवी,पूर्व मेयर अरुणा शंकर,पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, विपिन बिहारी सिंह, परशुराम ओझा, अविनाश वर्मा, कामेश्वर कुशवाहा, विभाकर नारायण पांडेय, शिवकुमार मिश्र, अभिमन्यु तिवारी, सुनील पासवान, अरविंद सिंह, अरविंद गुप्ता, विपुल गुप्ता, विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, धीरेंद्र दुबे, ओमप्रकाश, शुभम प्रसाद, शेवतांक गर्ग, नंदलाल गुप्ता, संजय कुमार सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel