25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगी रोक

मेदिनीनगर. पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रसाद मंडल ने पलामू के 16 उच्च व स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है. जिन प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगी है, उनके द्वारा वर्ष 2013-14 में उपलब्ध की गयी, राशि का अंकेक्षण बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी नहीं कराया गया […]

मेदिनीनगर. पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रसाद मंडल ने पलामू के 16 उच्च व स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है. जिन प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगी है, उनके द्वारा वर्ष 2013-14 में उपलब्ध की गयी, राशि का अंकेक्षण बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी नहीं कराया गया है. राज्य स्तर से इस संबंध में पत्र प्राप्त होने के बाद विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन को अगले आदेश तक स्थगित रखा गया है. इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि यदि तीन दिन के अंदर अंकेक्षण हेतु कार्यालय में कागजात उपलब्ध नहीं करायी गयी, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जिन प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगी है, उसमें लोहरसी पगार के राजकीयकृत उच्च जनता उच्च विद्यालय, बेलहारा के राजकीयकृत सर्वोदय उच्च विद्यालय, हरिहरगंज के राजकीयकृत सीता उच्च विद्यालय के अलावा चांदो, खडगपुर, चक, नौडीहाबाजार, तेंदुआ, पांती, तेलियाबांध, झाबर, उदयपुरा, डबरा, माडन, डाला कला, ताल के स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें