12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री केएन त्रिपाठी ने सतबरवा व सदर प्रखंड का दौरा किया, कहा

हेडिंग़…..राहत के लिए 9.14 करोड़ आवंटितसुखाड़ राहत कार्य चलाने को लेकर निर्देश जारीफोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू).राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने दीपावली के दिन सतबरवा तथा सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को दीपावली की शुभकामना दी. साथ ही रजडेरवा मंे 100 […]

हेडिंग़…..राहत के लिए 9.14 करोड़ आवंटितसुखाड़ राहत कार्य चलाने को लेकर निर्देश जारीफोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू).राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने दीपावली के दिन सतबरवा तथा सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को दीपावली की शुभकामना दी. साथ ही रजडेरवा मंे 100 मजदूरों के बीच निबंधन कार्ड का वितरण किया. मौके पर मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि जब खेतों में हरियाली होगी तो गांव में खुशहाली होगी. आज पूरे पलामू में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है, पर रजडेरवा, खामडीह, हलुमाड, पोंची, मानासोती के किसानों ने अपने मेहनत के बल हरियाली लायी है ,जो न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि दूसरे इलाके के किसानों के लिए अनुकरणीय भी है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनका वाजिब हक मिले, इसके लिए वह प्रयासरत हैं. राज्य सरकार ने पलामू में सुखाड़ राहत कार्य चलाने के लिए नौ करोड़,14 लाख रुपये का आवंटन किया है. जल्द ही इसका लाभ यहां के किसानों को मिलेगा. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 1400 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं चल रही है, जिसे देख कर विरोधी घबरा गये हंै. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व राज्य में भाजपा की सरकार 11 वर्ष तक रही, जिसमें पलामू के लगभग आधा दर्जन जनप्रतिनिधि मंत्री व स्पीकर बने. लेकिन इलाका विकास के मामले में काफी उपेक्षित रहा. उन्होंने कहा कि मेरे मंत्रीत्व काल में क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. इस मौके पर मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी, दीपक तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद त्रिपाठी, राजकुमार यादव, कमलेश प्रसाद, रामाशिष सिंह, सुरेश चौधरी, रामपुकार चौधरी, मुखिया गिरिवर राम, उप प्रमुख अशोक राम, अजय सोनी सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel