हैदरनगर, पलामू
नगर पंचायत हुसैनाबाद का कार्यालय भवन अनुमंडल मैदान में पांच साल पहले बना था. तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छट्ठन राम ने नगर पंचायत कार्यालय नये भवन में शिफ्ट कराया था. उन्होंने अपने कार्यकाल तक उसी भवन में कार्यालय रखा. वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने चुनाव जीतने के बाद नये भवन से कार्यालय को छठ पोखरा के समीप बनाये गये धर्मशाला में शिफ्ट करा दिया.
जबकि नगर पंचायत का कार्यालय भवन बिलकुल सही स्थिति में है और अनुमंडल कार्यालय के पीछे स्थित है. नगर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय अनुमंडल कार्यालय के समीप रहने से आम लोगों को काफी सुविधा होती थी. जिस धर्मशाला में कार्यालय चलाया जा रहा है, वह जगह काफी संकीर्ण है.
लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. खासकर महिलाएं वहां जाने में असहज महसूस करती हैं. इस संबंध में नगर पंचायत उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय भवन की छत से पानी चूता है, भवन जर्जर है, आस पास जल जमाव हो जाता है. यही कारण है कि कार्यालय को धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की ओर से नगर विकास को पत्र लिखकर नया कार्यालय भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उधर नगर पंचायत निवासी खयालु खान, विवेकानंद सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि धर्मशाला का निर्माण दूर दराज से आने वाले लोगों के लिए कराया गया था. जिसपर नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कर्मियों ने कब्जा जमा लिया है.
उन्होंने पलामू के उपायुक्त व नगर पंचायत मंत्री से हुसैनाबाद नगर पंचायत कार्यालय को अपने भवन में क्रियान्वित कराने की मांग की है.