19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : टीपीसी का सब जोनल कमांडर निशांत सहित तीन नक्‍सली गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीपीसी/टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर निशांत जी उर्फ दारा सिंह उर्फ अमित कुमार उर्फ प्रशांत जीत सहित तीन उग्रवादियों को पकड़ा है. निशांत जी की गिरफ्तारी रांची जिले के रातु थाना क्षेत्र के […]

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीपीसी/टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर निशांत जी उर्फ दारा सिंह उर्फ अमित कुमार उर्फ प्रशांत जीत सहित तीन उग्रवादियों को पकड़ा है. निशांत जी की गिरफ्तारी रांची जिले के रातु थाना क्षेत्र के कमड़े गांव से की गयी है.

शनिवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) साकेत कुमार सिंह द्वारा उपलब्ध कराये गये सूचना के आधार पर पलामू पुलिस, जगुआर व रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर निशांत को पकड़ा. उसके बाद निशांत के निशानदेही पर पुलिस ने पलामू के कई इलाकों में छापामारी की.

इस दौरान दो अन्य उग्रवादी भी पकड़े गये. पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कुंभीखुर्द से उग्रवादी संगठन का सक्रिय सहयोगी उमेश साव व चतरा के गुलाब गंझू उर्फ पंकज जी को पकड़ा गया. गिरफ्तार उग्रवादियों के निशानदेही पर कुंभी खुर्द गांव से ही भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया.

एसपी ने बताया कि सब जोनल कमांडर निशांत के खिलाफ पलामू में विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. हाल के दिनों में टीपीसी संगठन की सक्रियता छतरपुर इलाके में बढ़ गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने टीपीसी पर नकेल कसने के लिए छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. इसी टीम द्वारा रांची जाकर निशांत को पकड़ा गया. इस टीम में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह शामिल थे.

एसपी ने बताया कि भारी मात्रा में टीपीसी का हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है. जो हथियार बरामद किया गया है, उसमें पुलिस से लुटी गयी एक राइफल, दो देशी राइफल, तीन देशी भरठुआ बंदुक, दस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सब जोनल कमांडर निशांत ने संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

बताया है कि झारखंड के पलामू, चतरा के अलावा बिहार के औरंगाबाद इलाके में भी संगठन सक्रिय है. लेकिन लगातार संगठन के सदस्यों को पकड़े जाने के कारण पलामू में संगठन मृत प्राय: की स्थिति में आ चुकी है.

छापामारी टीम में ये थे शामिल

अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, जगुवार के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कलोडिया, पुलिस निरीक्षक राम अनूप महतो, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार, नावाबाजार थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि, छतरपुर थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें