बिहार व झारखंड में गिरोह ने कई घटनाअों को अंजाम दिया है
Advertisement
हाइवा लूट गिरोह के सात लोग गिरफ्तार
बिहार व झारखंड में गिरोह ने कई घटनाअों को अंजाम दिया है मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च पथ पर लूट व सेंधमारी की घटना को अंजाम देने वाले इंटर स्टेट हाइवे लूट गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च पथ पर लूट व सेंधमारी की घटना को अंजाम देने वाले इंटर स्टेट हाइवे लूट गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस गिरोह में सात सदस्य शामिल हैं, जो मूल रूप से बिहार के रोहतास जिला के रहने वाले हैं. 20 जनवरी की रात में पड़वा थाना क्षेत्र के पड़वा स्थित प्रियांशु टेंट हाउस में चोरी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस ने अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की.
सीसीटीवी फुटेज में प्रियांशु टेंट हाउस के पास खड़े ट्रक का नंबर दिखाई पड़ा. पुलिस अधीक्षक श्री लिंडा ने बताया कि इस घटना के उदभेदन के लिए गठित विशेष अनुसंधान टीम के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और उस ट्रक के बारे में छानबीन शुरू की, जिसका नंबर फुटेज में दिख रहा था. छानबीन में यह पता चला कि यह ट्रक बिहार राज्य के रोहतास जिला का है. उसी के माध्यम से पुलिस अपराधियों तक पहुंची.
पुलिस ने घटना के 10 दिनों के अंदर इस कांड का उदभेदन करते हुए सभी सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी श्री लिंडा ने बताया कि 29 दिसंबर की रात हरिहरगंज के एक सरकारी शराब दुकान से इस गिरोह द्वारा शराब के 700 बोतल की चोरी कर ली थी. गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास के अलीगंज के शंकर चौधरी, सूर्यपुरा के वीर बहादुर, अरविंद कुमार उर्फ दीपक, मिथिलेश महतो उर्फ विधायक,बक्सर जिला के खरहना के रामअवतार चौधरी, भोजपुर जिला के पीरो के राजेंद्र चौधरी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में से छह को पड़वा के प्रियांशु टेंट हाउस में चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया. जबकि गिरफ्तार अपराधी मिथिलेश महतो उर्फ विधायक रोहतास में एक मामले का वारंटी भी था. इसलिए रोहतास पुलिस ने उसे जेल भेज
दिया है.
एसपी श्री लिंडा ने बताया कि लूट गिरोह का मुख्य कार्य हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देना था. गिरोह के पास अपना ट्रक, पिकअप वैन व मोटरसाइकिल भी है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से प्रियांशु टेंट हाउस से चोरी गयी तीन म्यूजिक सिस्टम के अलावा एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 20 कारतूस, एक ट्रक, एक पिकअप वैन, काला कटर, ताला खोलने का सात चाबी, हेक्सा ब्लेड व शटर तोड़ने का औजार बरामद किया है. सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआइटी की टीम काम कर रही थी. गिरफ्तार अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि बिहार व झारखंड में उनलोगों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement