हैदरनगर/पलामू : प्रखंड सभागार में कार्यपालक दंडाधिकारी मो आफताब आलम ने बीएलओ सह आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मतदाता सूची के सत्यापन कार्य को लेकर विशेष बैठक की. उन्होंने बीएलओ सह प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों को घर घर जाकर नव प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर सत्यापन करने का निर्देश दिया.
सत्यापन के क्रम में उन्होंने शिफ्ट मतदाताओं को चिह्नित करते हुए सूची में उनके नाम के आगे निशान लगाने व दिव्यांग मतदाताओं को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना से वंचित दिव्यांगों को इस योजना का लाभ दिलाना है.
उन्होंने मतदान केन्द्रों में पेयजल सुविधा व महिला पुरुष के लिए अलग अलग शौचालय के संबंध में भी रिपोर्ट देने को कहा है. बैठक में बीपीआरओ गिरवर उरांव, पर्यवेक्षक बतौर जनसेवक संजीव कुमार, अरविंद कुमार सिंह, पंचायत सचिव जयगोविंद राम, महेंद्र प्रसाद सिंह, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी शांति शामिल थे.