प्रतिनिधि छत्तरपुर
छत्तरपुर अनुमंडल मुख्यालय के क्रेशर व्यवसायी व माईन्स संचालकों ने छत्तरपुर स्थित एसोसिएशन अध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ बबुआ जी की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक की गयी. बैठक में कारोबार में हो रही परेशानी को लेकर चर्चा करते हुए झारखंड सरकार के द्वारा पत्थर पर ली जाने वाली रॉयल्टी को अचानक ढाइ गुना बढ़ा दिये जाने से कारोबारियों में निराशा देखी गयी.
एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा रॉयल्टी में वृद्धि किये जाने से अनुमंडल क्षेत्र के क्रेशर व्यवसायियों के बीच कारोबार बंद होने की आशंका से सहमे हुए हैं. जबकि, अन्य कई राज्यों में अभी भी राज्य की पुरानी रॉयल्टी दर से भी कम राशि ली जाती है.
ऐसी स्थिति में दूसरे राज्यों से छर्री लेने वाले ठेकेदार या मकान बनाने वाले लोग हम सभी से छर्री की खरीद न कर जिस स्थान पर कम दर पर उपलब्ध है वैसे क्रेशरों से खरीदारी करेंगे. जिस कारण हम सभी का व्यवसाय बंद हो सकता है, जिसे लेकर आगामी 27 सितंबर को मेदिनीनगर में बैठक कर उपायुक्त व राज्य की सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय किया गया है.
बैठक में अनिल कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, उमा कांत जायसवाल, रामाशीष सिंह, रंजीत बहादुर सिंह, सोनू सिंह, नंदन सिंह, बंटी सिंह, नितिन गुप्ता, छोटू सिंह, गोलू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.