सतबरवा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में जल शक्ति अभियान को लेकर गुरुवार को प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन ने की. श्री सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण को लेकर जनप्रतिनिधियों के अलावा आम लोगों से अपील की है ताकि बढ़ते पानी की किल्लत समस्या को दूर किया जा सके.
वर्तमान समय में पूरे देश में पानी की किल्लत देखी जा रही है, इसलिए घर के गंदे पानी के अलावा वर्षा के पानी का संचयन करना जरूरी है ताकि आने वाले वर्तमान समय में लोगों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में श्रमदान से जल संचयन करने हेतु व पौधरोपण ,पीसीबी इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्याम नारायण, देवेंद्र कुमार, जेएस एलपीएस के बीपीएम लॉरेंस लोरेंस लकड़ा, सीआइ गोपाल सिंह, राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार, इंदु लता, पंचायत सेवक युगल किशोर मेहता, सुरेश मोची, वीरेंद्र सिंह, रोजगार सेवक तथा सखी मंडल के महिलाएं उपस्थित थीं.