हैदरनगर : आद्रा नक्षत्र के शुरू में ही 21 – 22 जून की बारिश से बढ़िया कृषि उत्पादन की संभावना है. काफी वर्षों बाद आद्रा नक्षत्र की शुरुआत में ही अच्छी बारिश का होना बढ़िया कृषि उत्पादन का आसार बढ़ा दिया है. यूं तो वर्षा व वैकल्पिक संसाधन के भरोसे खेतों में धान के बिचड़ा के लिए बीज डालने में इक्के दुक्के किसान जुटे नजर आये थे.
लेकिन अब ज्यादा को इस कार्य में जुट जाने की संभावना बढ़ गयी है. धान बीज की खरीदारी के लिए बाजार में किसानों का आवगमन बढ़ जाने से ऐसी उम्मीद जतायी गयी है. अब भी आसमान में बादलों की उड़ान व कालिमा को देखते हुए अगले दिनों में भी इस नक्षत्र में बारिश की उम्मीद जतायी गयी है.