पांकी : लोकसभा चुनाव को लेकर पांकी पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने संयुक्त छापामारी अभियान शुक्रवार को चलाया. अभियान के दौरान पांकी के मंगलपुर गांव से अवैध शराब के कारोबार में लगा सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके घर से काफी मात्रा में शराब व शराब बनाने वाली सामग्री बरामद को बरामद की है.
इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि अवैध शराब विक्रेता रांची से कम दाम पर शराब लाकर अपने घर में विदेशी रेपर लगाकर ऊंचे दामों पर पांकी सहित आसपास के क्षेत्रों में शराब का आपूर्ति करता था. वह पिछले तीन महीने से इस कार्य में लगा हुआ था. पुलिस ने उसके घर से विभिन्न विदेशी शराब का रेपर व खाली बोतल बरामद की है.