13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद, बीज के लिए अधिक वसूली का आरोप

नौडीहा : पलामू. प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख रेशम कुमारी की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ राजेश एक्का ने किया. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. पंचायत समिति सदस्य की बैठक के लिए दो मुखियाओं को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया. जिसमें विशुनपुर पंचायत के मुखिया चिंता […]

नौडीहा : पलामू. प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख रेशम कुमारी की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ राजेश एक्का ने किया. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. पंचायत समिति सदस्य की बैठक के लिए दो मुखियाओं को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया. जिसमें विशुनपुर पंचायत के मुखिया चिंता देवी व खैरादोहर पंचायत के मुखिया राजेश्वर राम के नाम शामिल है.

बैठक में कई पंचायत समिति सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि खाद-बीज के निर्धारित मूल्य से अधिक की वसूली की जा रही है. नावाटांड पंचायत के मुखिया वीणा देवी ने शिकायत की कि नौडीहाबाजार के पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार के द्वारा पैक्स में खाद-बीज की बिक्री न कर अपनी निजी दुकान में कर रहे हैं. जिसके बाद बीडीओ राजेश एक्का ने कहा कि यह गलत है. इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई होगी. बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर गौतम कुमार सिंह,रूदनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें