दुलमी : दुलमी प्रखंड के सीरू स्थित आजसू कार्यालय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो थे. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि चुनाव में बूथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही जीत की राह आसान होती है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब वोट के महत्व को समझ रहे हैं. क्षेत्रों में 80 फीसदी तक मतदान हो रहा है. इस क्षेत्र में बिजली, पेयजल, सड़क की सुविधा के साथ यहां इंटर कॉलेज की स्थापना की गयी है. शीघ्र ही दुलमी प्रखंड में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. जिप अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि दूसरे दल के नेता सिर्फ ठगने का कार्य किया है.
संचालन राजकिशोर महतो व रीझू महतो ने किया. मौके पर अमृतलाल मुंडा, इंतेखाब आलम, रफीक अनवर, गंगाधर महतो, दयासागर महतो, जगदीश महतो, बैजनाथ महतो, अनिल इग्नेश, कविता देवी, दिलीप महतो, किरण देवी, सुषमा देवी, राजीव मेहता, ब्रजनंदन महतो, विनोद नायक, सुदर्शन महतो, राहुल महतो, दिलीप कुमार महतो, संतोष महतो, वीणा देवी, पंकज शामिल थे.