29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापुरुषों के गुणों को आत्मसात करने की जरूरत : विधायक

हुसैनाबाद:पलामू : पटेल विचार मंच के तत्वावधान में बुधवार को पटेल चौक परिसर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नपं अध्यक्ष शशि कुमार ने की ,जबकि समारोह का संचालन परमानंद चौधरी किया. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक कुश्वाहा शिवपुजन मेहता , पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह […]

हुसैनाबाद:पलामू : पटेल विचार मंच के तत्वावधान में बुधवार को पटेल चौक परिसर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नपं अध्यक्ष शशि कुमार ने की ,जबकि समारोह का संचालन परमानंद चौधरी किया. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक कुश्वाहा शिवपुजन मेहता , पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ,एसडीओ कुंदन कुमार ,डीएसपी मनोज कुमार महतो , नपं अध्यक्ष शशि कुमार सहित अतिथियों द्वारा पटेल जी की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर व उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी.
विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी से हमें सीख लेना चाहिए. उनके बताये मार्ग पर चलकर ही देश का कल्याण होगा. भारत को संगठित करने में पटेल जी की भूमिका को सदा याद रखा जायेगा. पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि पटेल जी ने असंगठित भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया है.
उन्होंने आजाद भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर मजबूती देने का कार्य किया है. एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि पटेल जी की साहस व धैर्य से हम सभी को सीखने की जरूरत है. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने कहा कि पटेल जी ने हम भारतीयों को जो एकता का पाठ पढाया है. उसे आत्मसात करने की जरूरत है. उनके मार्ग पर चलकर ही देश में एकता व शांति कायम रहेगी.
इसके पूर्व आयोजन समिति द्वारा पहले चरण में सुबह एकता ढौड़ का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में लोग भाग लेकर एकता का संदेश दिया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से नपं उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी ,पूर्व नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम, मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय प्रसाद यादव , बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर , स्वास्थ्य उपाधीक्षक एसके रवि ,थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ,इंस्पेक्टर ,पूर्व मुखिया अभय सिंह, सुहैल खान , रामशंकर चौधरी ,वार्ड पार्षद उमा देवी ,नजीर अहमद , विधायक प्रतिनिधि अक्षय कुमार मेहत, कामख्या नारायण सिंह, गौतम कुमार , मोहन ठाकुर ,मुखिया उदेश्वर राम ,प्रदीप ठाकुर ,अजय भारती ,रामसुंदर मेहता ,सचिनआंनद ,सूर्यनाथ पासवान ,जनक,मनोज शर्मा,मुकेश कुमार मेहता,प्रदीप ,संदीप ,अनुज कुमार चौधरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें