Advertisement
पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक, अनुपस्थित पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय गुप्ता ने की. बैठक में विभिन्न विभागों से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर चिंता जाहिर करते हुए बीडीओ अलका कुमारी ने कहा कि बैठक में नहीं आना यह गंभीर मामला है. ऐसे पदाधिकारियों पर […]
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय गुप्ता ने की. बैठक में विभिन्न विभागों से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर चिंता जाहिर करते हुए बीडीओ अलका कुमारी ने कहा कि बैठक में नहीं आना यह गंभीर मामला है. ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा वेतन काटने की अनुशंसा की जायेगी.
बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा बताया गया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में 118 कन्यादान योजना के लक्ष्य के विरुद्ध 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं. पंसस बलिराम सिंह ने पतरिया खुर्द पंचायत में सोलर लाइट एवं 14 वें वित्त में भारी अनियमितता की जांच कराने की मांग की.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम दयाल राम ने बताया कि स्कूल के सामंजन के कारण पूरे प्रखंड में पांच विद्यालय भवन खाली हैं जिनमें रबदा पंचायत के ठेकही, करसो पंचायत के खरखा, बभंडी पंचायत के धोबी टोला बंजारी, पूरना मझिगावां पंचायत के कलहा टांड,पतरिया खुर्द पंचायत के बहेरा टांड़ स्कूल का भवन खाली है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन प्रसाद ने बताया कि 31 नवंबर तक प्रखंड क्षेत्र के सभी जाली राशन कार्ड की छंटनी कर ली जायेगी.
पंचायत समिति सदस्यों ने मांग की कि कर्मचारी निर्मल लकड़ा द्वारा भारी अनियमितता की जाती है जिससे उन्हें हल्का 5 से हटाया जाये. चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बभंडी में पशु चिकित्सालय के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह ने विकास समिति के गठन पर अनियमितता बरते जाने की बात कही जिस पर बीडीओ अलका कुमारी ने कहा कि जांच के बाद संबंधित पंचायत सेवक पर कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ ने सभी पंचायत समिति सदस्यों से प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत सेवकों की सहयोग करने की बात कही. बैठक में उप प्रमुख नौशाद आलम, पंसस अरविंद तिवारी, बलिराम सिंह, सुनील चौरसिया, राकेश कुमार, मनोज पासवान, सौम्या पासवान, कौशल्या देवी, सरफुद्दीन अंसारी, बैजनाथ पाल, जीपीएस विनय शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज दुबे, पंचायती राज पदाधिकारी अमित चौबे, सोशल मोबेलाइजर स्वीटी कुमारी सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement