Advertisement
शिक्षक नियुक्ति में पलामू अभ्यर्थियों से धोखा
मेदिनीनगर : पलामू आजसू ने कहा कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति के मामले में पलामू के अभ्यर्थियों के साथ सरकार ने धोखा किया है. सरकारी नियुक्तियों में प्राप्तांक में 20 प्रतिशत अतिरिक्त वेटेज अंक दिया जाना चाहिए था, ताकि अन्य राज्यों के अंतर में सामान्य स्थिति में लाया जा सके. परिसदन में आजसू के जिलाध्यक्ष […]
मेदिनीनगर : पलामू आजसू ने कहा कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति के मामले में पलामू के अभ्यर्थियों के साथ सरकार ने धोखा किया है. सरकारी नियुक्तियों में प्राप्तांक में 20 प्रतिशत अतिरिक्त वेटेज अंक दिया जाना चाहिए था, ताकि अन्य राज्यों के अंतर में सामान्य स्थिति में लाया जा सके.
परिसदन में आजसू के जिलाध्यक्ष विकेश शुक्ला, केंद्रीय सदस्य सतीश कुमार, इमत्याज अहमद नजमी, विजय मेहता, तुलसी शुक्ला, साकेत शुक्ला, विमलेश पाठक ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड के पलामू को 11 जिलों को नियोजन नीति में गैर अधिसूचित जिलों में शामिल किया गया. उक्त जिलों में झारखंड का निवासी होना जरूरी नहीं था, जिसके कारण सामान्य सीटों पर अन्य राज्य के अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया.
जिसका परिणाम है कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में दूसरों राज्यों के अभ्यर्थी सफल हुए. आजसू नेताओं ने कहा कि यूपी व बिहार राज्य के अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति में रिक्ति भरने का मौका दिया गया. आजसू नेताओं ने कहा कि गैर अधिसूचित जिलों के लिए बनायी गयी कमेटी पलामू के अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ है. आजसू नेताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement