Advertisement
जुलूस में डीजे बजानेवालों पर होगी कार्रवाई : डीएसपी
सतबरवा : दुर्गा पूजा के मद्देनजर सतबरवा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता पलामू डीएसपी प्रेम नाथ ने किया. वहीं संचालन सतबरवा थाना प्रभारी ने किया. इस दौरान श्री प्रेमनाथ ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार है. इस त्योहार को आपसी […]
सतबरवा : दुर्गा पूजा के मद्देनजर सतबरवा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता पलामू डीएसपी प्रेम नाथ ने किया. वहीं संचालन सतबरवा थाना प्रभारी ने किया. इस दौरान श्री प्रेमनाथ ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार है. इस त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का कार्य करें, ताकि समाज में शांति व्यवस्था बनी रही. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के जुलूस में डीजे बजाने वाले को चिह्नित किया जायेगा तथा प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने का कार्य करेगी.
उन्होंने जुलूस के दौरान आपसी सद्भाव को बिगाड़ने वाले गाने को नहीं बजाने की चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर प्रशासन के पैनी नजर रहेगी. वहीं थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान कहीं भी किसी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. अगर कहीं से सूचना मिलती है, तुरंत प्रशासन को खबर करें, ताकि समय रहते उपद्रवियों पर कार्रवाई हो सके.
इस दौरान बैठक में आये सभी पूजा पंडाल के लोगों से बारी-बारी से क्षेत्र का जायजा भी लिया. बैठक में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चेरो, चतरा सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर, विधायक प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, राणा प्रताप कुशवाहा, सरजा पंचायत के मुखिया आनंद कुमार, रविंद्र सिंह, दिनेश पासवान, विनय सिंह, एसआइ डीएन यादव, एएसआइ श्याम बिहारी यादव समेत काफी संख्या में लोगउपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement