17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्ठा के साथ काम कर रही है राज्य सरकार

नावाबाजार : सोमवार को पलामू के नावाबाजार में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन हुआ. वहीं दुर्गा माइंस परिसर में शहीद नीलांबर-पीतांबर प्रतिमा का अनावरण व साप्ताहिक बाजार का भी उद्घाटन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद थे. दोनों […]

नावाबाजार : सोमवार को पलामू के नावाबाजार में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन हुआ. वहीं दुर्गा माइंस परिसर में शहीद नीलांबर-पीतांबर प्रतिमा का अनावरण व साप्ताहिक बाजार का भी उद्घाटन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद थे. दोनों ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया.
समारोह में श्री मुंडा ने राज्य सरकार के उपलब्धियों पर चर्चा की. कहा कि राज्य गठन के बाद यह पहला अवसर है, जब कोई सरकार पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ राज्य के विकास में सक्रियता के साथ लगा है. पूर्व के सरकारों का राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता नहीं थी. इसके कारण राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हुआ.
लेकिन रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य प्रगति की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. सरकार समेकित विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है. पूर्व में होता यह था कि प्रखंड बना दिया जाता था. लेकिन संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जाता था. इसका नतीजा है कि वर्षों पूर्व बने प्रखंडों में भी संसाधन का अभाव था. इसलिए सरकार ने तय किया कि नवसृजित प्रखंडों को संसाधन से लैस किया जायेगा. वर्ष 2019 के अंत तक सभी प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा.
पलामू 21 प्रखंडों के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. अब एक ही छत के नीचे सभी विभागों का काम होगा. अब तक झारखंड में 38 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पलामू में 1000 किलोमीटर सड़क व 65 पुलों का निर्माण कराया जा रहा है.सखी मंडल के माध्यम से राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकलिप्त है.
2019 तक दो लाख महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. छत विहिन 51 हजार लोगों को पीएम आवास की स्वीकृति दी गयी है. पलामू में ब्रह्मोरिया से महुगाई होते हुए कजरूकला, नावाबाजार एनएच 98 से सोहदाग होते हुए कुंभी खुर्द तक पथ निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने किया.
हथियार छोड़कर शिक्षा से जुड़ें युवा : चंद्रवंशी
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सक्रियता के साथ काम हो रहा है. सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. गांव में शिक्षा का माहौल तैयार हुआ था. पहले विकास व शिक्षा के अभाव में युवा मुख्यधारा से भटक जा रहे थे. लेकिन अब वह विकास के मुख्य धारा से जुड़ रहे है.
क्योंकि सरकार इस पर फोकस कर काम कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड की एक सकारात्मक छवि बनी है. यह राज्य प्रगति के पथ पर है. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने 1995 से वर्ष 2018 तक हर क्षेत्र में विकास की गति तेज की है. शिक्षा के साथ-साथ आवागमन को सुगम बनाने के लिए पुल – पुलिया व सड़क का निर्माण हुआ है. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने आयुष्मान भारत योजना को गरीबों के लिए हितकारी बताया.
जिनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य विनोद सिंह, जिप सदस्य लवली गुप्ता,डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह, डीएसपी सुरजीत कुमार, प्रखंड प्रमुख रविंद्र पासवान, बीडीओ बिजय राजेश बारला ,बीएओअभिषेक कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, भाजपा प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ,बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, कौशल किशोर जायसवाल, ईश्वरचंद्र सागर ,रामचंद्र यादव ,भोला चंद्रवंशी, इदरीश हवारी ,पंकज तिवारी ,विनय चौबे सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें