Advertisement
मेदिनीनगर : दो लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने शुक्रवार की रात पड़वा नाका के पास से दो लाख रुपये के इनामी उग्रवादी धर्मेंद्र यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि धर्मेंद्र जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से जुड़ा था. उसके पास से देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने शुक्रवार की रात पड़वा नाका के पास से दो लाख रुपये के इनामी उग्रवादी धर्मेंद्र यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि धर्मेंद्र जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से जुड़ा था.
उसके पास से देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि पड़व़ा बाजार में वह लेवी वसूलने आया है. इसी सूचना के आधार पर अभियान एसपी अरुण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसी दौरान वन विभाग के नाका के पास संदेह के अाधार पर उसे पकड़ा गया.
तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार मिले. पूछताछ के दौरान उसने सब कुछ बता दिया. एसपी श्री माहथा ने बताया कि धर्मेंद्र पूर्व में माओवादी संगठन से जुड़ा था. वर्ष 2010 में वह जेजेएमपी में शामिल हुआ था. उसके खिलाफ गढ़वा के भंडरिया व पलामू के रामगढ़ थाना में कई मामले दर्ज है. उन्होंने कहा कि रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement