14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : लड़की देखने आये थे, चोर समझकर पीटा, एक की मौत

पांडू (पलामू) : पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार गांव में बुधवार की शाम शादी के लिए लड़की देखने आये तीन लोगों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उग्र भीड़ के चंगुल […]

पांडू (पलामू) : पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार गांव में बुधवार की शाम शादी के लिए लड़की देखने आये तीन लोगों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उग्र भीड़ के चंगुल से किसी तरह तीनों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गये.
चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो घायलों का इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान बबलू मुसहर के रूप में की गयी है. वहीं घायलों के नाम विकास और गुड्डू है. तीनों रोहतास जिले (बिहार) के डेहरी ऑन सोन के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. इस मामले में 29 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एसपी इंद्रजीत माहथा गुरुवार को तीसीबार गांव गये. उन्होंने ग्रामीणों को किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि दोनों घायलों के परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसका अनुसंधान रेहला के पुलिस निरीक्षक दीपनारायण रजक करेंगे.
बची दो की जान : डीएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि वह किसी मामले की जांच के सिलसिले में संयोग से उसी इलाके में गये थे. इसी बीच उन्हें इस घटना की सूचना मिली. कुछ ही देर में वह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने देखा कि तीनों लोगों को घेर कर ग्रामीण पिटाई कर रहे हैं.
उग्र भीड़ से तीनों को छुड़ाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसके बाद लोग वहां से हटे. शीघ्र घायलों को इलाज के लिए पहले विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल (मेदिनीनगर) ले जाया गया. इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गयी, जबकि दो का इलाज चल रहा है.
कौलेश्वर साव के घर में हुई थी चोरी : पांडू के चउरा में मंगलवार को कौलेश्वर साव के घर में चोरी हुई थी. लोगों को संदेह था कि इसमें बाहरी लोगों का हाथ है. इसी बीच बुधवार को डेहरी ऑन सोन से शादी के लिए लड़की देखने आये तीनों को ग्रामीणों ने चोर समझ हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें