Advertisement
पलामू : ट्रैक्टर के धक्के से बुजुर्ग की मौत, तीन ट्रैक्टर फूंके
पाटन (पलामू) : पाटन-बैरिया मार्ग पर सिक्की कला में सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध जनेश्वर सिंह ( 60) की मौत हो गयी. वह सिक्का कला गांव के रहनेवाले थे. इस घटना से गुस्साये लोगों ने ईंट ढोनेवाले तीन ट्रैक्टरों में आग लगा दी. वहीं, ट्रैक्टर चालक सोनू सिंह को […]
पाटन (पलामू) : पाटन-बैरिया मार्ग पर सिक्की कला में सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध जनेश्वर सिंह ( 60) की मौत हो गयी. वह सिक्का कला गांव के रहनेवाले थे. इस घटना से गुस्साये लोगों ने ईंट ढोनेवाले तीन ट्रैक्टरों में आग लगा दी. वहीं, ट्रैक्टर चालक सोनू सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. भीड़ के हत्थे चढ़े चालक को पुलिस ने किसी तरह छुड़ाया और इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना के विरोध और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बैरिया-पाटन मुख्य पथ को जाम कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को दस लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले. साथ ही ब्रेकर बनाया जाये. शाम को तीन ट्रैक्टर ईंट लोड कर तेज रफ्तार से पाटन की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार कर रहे जनेश्वर सिंह ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत
हो गयी. गुस्साये लोगों ने जिस ट्रैक्टर से धक्का लगा था उसके चालक सोनू को पकड़ लिया. जबकि दो ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहे. इसके बाद चालक सोनू की जम कर पिटाई की और तीनों ट्रैक्टर फूंक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement