नौडीहा (पलामू) : जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी लापता पारा शिक्षक भोला कुमार साव का शव लातेहार जिले के बारेसाढ़ में मिला. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम कर दी.
डीएसपी शंभू कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. उल्लेखनीय है कि 19 मई को भोला कुमार साव विद्यालय के ही नाबालिग छात्रा के साथ फरार हो गया था. 24 जुलाई को नाबालिग छात्रा का शव छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बरामद किया गया था.
उस समय हत्या का आरोप भोला कुमार साव पर लगाया गया था. पुलिस भोला की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. इसी बीच लातेहार पुलिस द्वारा यह सूचना दी गयी की बारेसाढ़ से एक शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान भोला कुमार साव की रूप में की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.