30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खसरा से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को मीजिल्स रूबेला टीकाकरण का उदघाटन किया गया.इसका उदघाटन हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, नपं अध्यक्ष शशि कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा, स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, नपं उपाध्यक्ष ग्यासुदीन सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से किया. इसकी शुभारंभ नौ माह की बच्ची बेबी […]

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को मीजिल्स रूबेला टीकाकरण का उदघाटन किया गया.इसका उदघाटन हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, नपं अध्यक्ष शशि कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा, स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, नपं उपाध्यक्ष ग्यासुदीन सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से किया. इसकी शुभारंभ नौ माह की बच्ची बेबी कुमारी की स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने टीकाकरण कर किया.
डीएसपी मनोज कुमार महतो ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कार्य किया जा रहा है और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंच रही है. इस टीकाकरण को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण खसरा व रूबेला जैसे जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि यह टीकाकरण नौ माह से 15 वर्ष के उम्रवाले को खसरा एवं रुबेला से बचाव के लिए किया जायेगा. जागरूकता अभियान से ही इस अभियान की सफलता होगी.
मौके पर समाज सेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, गौतम पटेल, प्रदीप कुमार पटेल, डॉ नजीर आलम, डॉ चंद्रमोहन, डॉ आइएस होरो, चंद्रभूषण सिंह, लैब टेक्नीशियन शमीम अहमद, बीटीएम विभूति तिवारी, एएनएम अनिता देवी, अर्चना इग्नुयासिस, पूर्व वार्ड पार्षद अजय प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद राजेंद्र पाल, अर्जुन साव, नेहाल असगर, राजमुनी देवी, उमा देवी
पाटन के विद्यालयों में 60 प्रतिशत हुआ टीकाकरण
पाटन (पलामू) : खसरा – रूबेला को लेकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत पाटन में कर दी गयी है. पहले दिन शुक्रवार को सरकारी विद्यालय के छह हजार बच्चों के बीच टीकाकरण का लक्ष्य रखा गाय था. जिसके आलोक में 60 प्रतिशत टीकाकरण किया गया. टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.
पिछले दिनों लोइंगा में टीकाकरण में ही चार बच्चों की मौत हो गयी थी, जिसे टीकाकरण को लेकर लोगों में तरह-तरह का अफवाह फैला था. लेकिन लोइंगा में भी बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चों का टीकाकरण कराया. हालांकि धरगडीहा के कंचनपुर के जितेंद्र मेहता के 11 वर्षीय पुत्र सुदर्शन मेहता व मनिका उच्च विद्यालय के नवीं कक्षा की छात्रा ज्योति कुमारी की हालत टीकाकरण के बाद बिगड़ गयी जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. दोनों की स्थिति ठीक है. बताया गया कि टीकाकरण के समय बच्चों के द्वारा जो आवश्यक सावधानी होती है, उसे नहीं बरती गयी थी. इसलिए ऐसा हुआ था जो मामूली बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें