Advertisement
जानलेवा साबित हो रहा है बिजली का तार
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के व्यस्ततम चौराहा सदिक मंजिल चौक के पास लगे बिजली के खंभा का सपोर्टिंग तार जानलेवा साबित हो रहा है. बिजली के खंभा को खड़ा रखने के लिए जो सपोर्टिंग तार लगाया गया है उसमें हमेशा करंट प्रवाहित होते रहता है. इस कारण आये दिन करंट हादसा होते रहता […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के व्यस्ततम चौराहा सदिक मंजिल चौक के पास लगे बिजली के खंभा का सपोर्टिंग तार जानलेवा साबित हो रहा है. बिजली के खंभा को खड़ा रखने के लिए जो सपोर्टिंग तार लगाया गया है उसमें हमेशा करंट प्रवाहित होते रहता है.
इस कारण आये दिन करंट हादसा होते रहता है. इसी माह में बिजली खंभा के सपोर्टिंग तार में स्पर्श करने से एक गाय हादसे का शिकार हो गयी थी. घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गयी.
इसके बाद बिजली काटी गयी और मृत गाय के शव को हटाया गया. इस संबंध में पूर्व पार्षद धीरज राज का कहना है कि बिजली विभाग की मनमानी एवं लापरवाही रवैया के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार विभाग को सूचना दी गयी. बताया गया कि सदिक चौक के पास लगे एक बिजली के खंभा के सपोर्टिंग तार में करंट प्रवाहित होता है, इसे ठीक किया जाये, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया है.
स्थानीय लोग सपोर्टिंग तार के पास कंटीली झाड़ी से घेराबंदी की है ताकि कोई भी व्यक्ति सपोर्टिंग तार के संपर्क में न आ सके. पूर्व पार्षद ने बताया कि सपोर्टिंग तार में सटकर अब तक तीन पशुओं की मौत हो गयी है. उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. यदि एक दो दिनों के अंदर इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो लोग विवश होकर उपायुक्त से शिकायत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement